आसनसोल: शंकरपुर कोलियरी के लोडर अजरुन साड्डा (33) रविवार की तड़के कार्य करने के दौरान कंवेयर बेल्ट की चपेट में आ गया. उसे गंभीर अवस्था में कल्ला स्थित सेंट्रल अस्पताल में भरती कराया गया. अस्पताल में कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया.
वह पांडेश्वर के कुमारडीहा कोलियरी का निवासी था. पुलिस ने शव अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया.
इसकी सूचना मिलने के बाद श्रमिकों में आक्रोश हैं. उनका आरोप है कि सुरक्षा की उपेक्षा की जा रही है. घटना की जांच के लिए कमेटी गठित की गयी है. उन्होंने मृतक के आश्रित को नियोजित करने व मुआवजा राशि के भुगतान की मांग की है.