सीरियाई कार्यकर्ताओं का कहना है कि सुन्नी चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने एक ख़ास कबीले को आदेश दिया है कि सभी पुरुषों को उसके हवाले कर दिया जाए.
सीरिया के देइर एज़्ज़ोर शहर के पूर्व में बसे एक कस्बे का ये क़बीला इस्लामिक स्टेट से लड़ाई लड़ रहा है.
सीरियन ऑब्ज़र्वेट्री फ़ॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि इस्लामिक स्टेट पहले ही इस कबीले के बीस से ज़्यादा लोगों को मार चुका है जबकि दो लोगों को सलीब पर चढ़ा दिया गया था.
बीते हफ़्ते कबीलाइयों ने पूर्वी देइर एज़्ज़ोर के कुछ कस्बों से सुन्नी लड़ाकों को खदेड़ दिया था.
ख़बरों के मुताबिक इस्लामिक स्टेट ने उन विपक्षी विद्रोहियों के हथियार भी ज़ब्त कर लिए हैं जो उसका हुक्म मानने को तैयार नहीं हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)