<figure> <img alt="कोरोना वायरस" src="https://c.files.bbci.co.uk/1231D/production/_110752547_virus_crop.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BSIP</footer> </figure><p>कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से निकलकर महीने भर के भीतर दुनिया के 20 से भी ज़्यादा देशों में पहुंच गया है.</p><p>विशेषज्ञ आशंका जता रहे हैं कि ये वायरस और फैलकर पहले से कहीं अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है.</p><p>हालांकि कोरोना वायरस को अभी तक एक वैश्विक महामारी घोषित नहीं किया गया है.</p><p>लेकिन दुनिया भर की सरकारें इस संभावना को लेकर तैयारी कर रही हैं कि ये अगली वैश्विक महामारी हो सकती है.</p><p><a href="https://www.youtube.com/watch?v=OsRdcTqbP8A">https://www.youtube.com/watch?v=OsRdcTqbP8A</a></p><h1>महामारी क्या होती है</h1><p>महामारी शब्द ऐसी संक्रामक बीमारी के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिसके ख़तरे का एक ही समय में दुनिया भर के लोग सामना कर रहे होते हैं.</p><p>साल 2009 में फैले स्वाइन फ़्लू को इसके उदाहरण के तौर पर लिया जा सकता है. जानकारों का मानना है कि स्वाइन फ़्लू की वजह से दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे.</p><p>वैश्विक महामारी तब फैलती है जब कोई नया वायरस आसानी से लोगों को संक्रमित कर ले और जिसका संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में हो.</p><p>कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के सभी मापदंडों को पूरा करता है. ख़ासकर तब जब इसका कोई इलाज या वैक्सीन न हो तो इसके संक्रमण का ख़तरा बढ़ जाता है.</p><p><a href="https://www.youtube.com/watch?v=KHgsbr4P_nY">https://www.youtube.com/watch?v=KHgsbr4P_nY</a></p><h1>महामारी कब घोषित की जाती है</h1><p>विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना वायरस का संक्रमण महामारी का दर्जा हासिल करने से बस एक कदम दूर है.</p><p>चीन के कई पड़ोसी देशों में इसके संक्रमण के मामले दिख रहे हैं. इतना ही इसके संक्रमण का दायरा बाहर के देशों में फैल रहा है.</p><p>अगर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग समुदायों के बीच हम इसके संक्रमण को बढ़ता हुआ देखते हैं तो ये महामारी कही जाएगी.</p><p><a href="https://www.youtube.com/watch?v=XamR1mjYorA">https://www.youtube.com/watch?v=XamR1mjYorA</a></p><h1>इसके आसार कितने हैं?</h1><p>अभी तक ये तस्वीर साफ़ नहीं हो पाई है कि कोरोना वायरस का ख़तरा कितना गंभीर है और ये कहां तक फैलेगा. </p><p>विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस एढॉनॉम ग़ेब्रेयेसुस ने कहा है कि चीन के बाहर कोरोना संक्रमण अभी सीमित है.</p><p>कोरोना वायरस के संक्रमण के 17 हज़ार मामलों की अभी तक पुष्टि हुई है. अभी तक 360 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इनमें से ज़्यादातर मामले चीन के हैं.</p><p>चीन के बाहर कोरोना वायरस के संक्रमण के 150 मामले सामने आए हैं. फिलीपींस में एक व्यक्ति की मौत हुई है.</p><p><a href="https://www.youtube.com/watch?v=v1kbVcrLF6I">https://www.youtube.com/watch?v=v1kbVcrLF6I</a></p><p>डॉक्टर ग़ेब्रेयेसुस ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक बैठक में सोमवार को कहा, "जहां से कोरोना वायरस फैलना शुरू हुआ, अगर वहां पर हम अपनी लड़ाई तेज़ करते हैं तो दूसरे देशों तक इसका संक्रमण कम और सुस्त होगा."</p><p>जब तक वायरस फैलना न शुरू हो जाए, हर महामारी अलग होती है, इसलिए इसके पूर्ण प्रभाव का पहले से अंदाजा लगाना, लगभग नामुमकिन है. </p><p>विशेषज्ञों का ये भी कहना है कि कोरोना वायरस अतीत की दूसरी महामारियों की तुलना में कम जानलेवा है. इस सिलसिले में सार्स का उदाहरण दिया जाता है.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
लेटेस्ट वीडियो
कोरोना वायरसः क्या ये बीमारी महामारी भी बन सकती है?
<figure> <img alt="कोरोना वायरस" src="https://c.files.bbci.co.uk/1231D/production/_110752547_virus_crop.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BSIP</footer> </figure><p>कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से निकलकर महीने भर के भीतर दुनिया के 20 से भी ज़्यादा देशों में पहुंच गया है.</p><p>विशेषज्ञ आशंका जता रहे हैं कि ये वायरस और फैलकर पहले से कहीं अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है.</p><p>हालांकि कोरोना वायरस […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
