ख़बरों के मुताबिक़ इराक़ के उत्तरी शहर मोसूल में एक हवाई हमले में कम से कम 50 लोग मारे गए हैं जबकि बग़दाद में एक आत्मघाती हमले में 40 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं.
सू्त्रों ने बीबीसी को बताया है कि निशाने पर एक जेल थी जिसका इस्तेमाल इस्लामिक स्टेट (आईएस) के लड़ाके अपने ठिकाने के तौर पर कर रहे थे.
जिहादी गुट आईएस ने जून में मोसूल पर नियंत्रण कर लिया था.
सूत्रों के मुताबिक़ हमले में मरने वाले कुछ वो लोग ऐसे हैं जिन्हें चरमपंथियों ने अपनी क़ैद में रखा हुआ था.
उनका कहना है कि संभव है कि इस हमले में ड्रोन इस्तेमाल किया गया हो.
इराक़ी सरकारी टीवी ने ख़बर दी है कि कम से कम 60 चरमपंथी मारे गए हैं जबकि उनकी क़ैद से लगभग 300 लोग भाग निकलने में कामयाब रहे.
दूसरी तरफ़ राजधानी बग़दाद में एक आत्मघाती कार बम हमले में 40 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. ये धमाका शिया इलाक़े में एक बाज़ार में हुआ.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)