11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनाथ सिंह ने रफ़ाल में की शस्त्र पूजा, फिर भरी उड़ान

<figure> <img alt="रक्षा मंत्री" src="https://c.files.bbci.co.uk/3BB4/production/_109148251_efe28bf6-faa8-4a1b-a319-8cdad841ffed.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>फ्रांस ने मंगलवार को भारत को पहला रफ़ाल लड़ाकू विमान सौंप दिया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को औपचारिक रूप से राफेल विमान सौंपा गया. </p><p>भारत को विमान सौंपे जाने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रफ़ाल लड़ाकू विमान पर ‘शस्त्र पूजा’ की. रक्षा मंत्री ने […]

<figure> <img alt="रक्षा मंत्री" src="https://c.files.bbci.co.uk/3BB4/production/_109148251_efe28bf6-faa8-4a1b-a319-8cdad841ffed.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>फ्रांस ने मंगलवार को भारत को पहला रफ़ाल लड़ाकू विमान सौंप दिया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को औपचारिक रूप से राफेल विमान सौंपा गया. </p><p>भारत को विमान सौंपे जाने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रफ़ाल लड़ाकू विमान पर ‘शस्त्र पूजा’ की. रक्षा मंत्री ने ​विमान पर सिंदूर से ऊं शब्द लिखा और विमान पर फूल, नारियल और लड्डू चढ़ाया. इसके अलावा रफ़ाल विमान के पहिए के नीचे दो नींबू भी रखे गए. </p><p>इसके बाद रक्षा मंत्री रफ़ाल लड़ाकू विमान में उड़ान भरी. </p><p>समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रक्षा मत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस (मेरिनैक) में कहा, ”मुझे खुशी है कि रफ़ाल की डिलिवरी समय से हो रही है. मैं आश्वस्त हूं कि यह हमारे वायु सेना की ताक़त को और मजबूत करेगा. मैं दो प्रमुख लोकतंत्रों के बीच सभी क्षेत्रों में आगे सहयोग करने का इच्छुक हूं.”</p><p><a href="https://www.youtube.com/watch?v=TM4hq-LBl5g">https://www.youtube.com/watch?v=TM4hq-LBl5g</a></p><p>उन्होंने कहा कि आज भारत-फ्रांस के रणनीतिक साझेदारी में एक नया अध्याय जोड़े जाने के मौके पर मैं रफ़ाल लड़ाकू विमान से उड़ान भरूंगा, जो एक सम्मान की बात है.</p><p>अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने कहा, ”आज भारत में दशहरा का दिन है जिसे विजयादशमी के रूप में भी जाना जाता है, यानी यह बुराई पर अच्छाई की जीत का दिन है. आज 87वां वायु सेना दिवस भी है इसलिए यह दिन कई मायनों में प्रतीकात्मक हो जाता है.”</p><figure> <img alt="रफ़ाल लड़ाकू विमान" src="https://c.files.bbci.co.uk/89D4/production/_109148253_06c7ba8c-2ded-457e-babd-ec4d1400b6e5.jpg" height="549" width="976" /> <footer>AFP</footer> </figure><p>उन्होंने कहा, ”मुझे बताया गया है कि रफ़ाल एक फ्रेंच शब्द है जिसका अर्थ आंधी होता है. मैं आश्वस्त हूं कि ये अपने नाम के हिसाब से हमारी वायुसेना को मजबूत करेगा. मुझे विश्वास है कि रफ़ाल क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने में भारत के हवाई ताक़त को तेज़ी से मजबूत करेगा.”</p><p>रफ़ाल का निर्माण करने वाली कंपनी डसॉ एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने इस अवसर पर कहा कि यह भारतीय वायु सेना और भारत के साथ साथ फ्रांस और डसॉ एविएशन के लिए भी बड़ा दिन है. हमने जो अनुबंध किया था और अब वह उड़ान भरने के लिए तैयार है. हम काफ़ी गौरवान्वित हैं. </p><p>राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके भी कहा है कि विजयादशमी के अवसर पर आज फ़्रांस में रफ़ाल का शस्त्र पूजन किया. दशमी के अवसर पर शस्त्रों का पूजन भारत की प्राचीन परम्परा रही है.</p><p><a href="https://twitter.com/rajnathsingh/status/1181563216901525510">https://twitter.com/rajnathsingh/status/1181563216901525510</a></p><p>समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भारत ने फ्रांस से ख़रीदे गए 36 विमानों में से अपना पहला रफ़ाल लड़ाकू विमान मंगलवार को प्राप्त किया.</p><p>पीटीआई के मुताबिक, भारत ने सितंबर 2016 में 59,000 करोड़ रुपये के सौदे में फ्रांस से 36 रफ़ाल लड़ाकू विमानों का ऑर्डर दिया था. चार रफ़ाल जेट विमानों का पहला जत्था मई 2020 तक भारत में अपने घरेलू बेस पर उड़ान भरेगा.</p><p><a href="https://twitter.com/ANI/status/1181554107460403201">https://twitter.com/ANI/status/1181554107460403201</a></p><p>सितंबर 2022 तक सभी 36 जेट विमानों के भारत आने की संभावना है. इसके लिए भारतीय वायुसेना ने कथित रूप से तैयारी की है. जिसमें आवश्यक बुनियादी ढांचे और पायलटों का प्रशिक्षण शामिल है.</p><p>गौरतलब है कि रफ़ाल विमान खरीद सौदे में क​थित तौर गड़बड़ी को लेकर भारत के राजनीतिक हलकों में कफी हंगामा मचा था.</p><p><strong>ये भी पढ़ें— </strong></p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-49560257?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">कश्मीर: ग़ैर-मुस्लिम आबादी बसाने के सवाल पर बोले एस. जयशंकर</a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-49666654?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">कश्मीर: ‘सूचनाओं के ब्लैकहोल’ में कैसी है ज़िंदगी</a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-47478685?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">रफ़ाल में देरी अनिल अंबानी की वजह से: राहुल</a></li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें