करीना कपूर मानती हैं कि उनके शौहर सैफ़ अली ख़ान ने ‘हमशकल्स’ जैसी फ़िल्म करके ग़लती की.
फ़िल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ के प्रमोशन पर करीना पहुंची तो बात उनसे ‘हमशकल्स‘ की भी हुई.
करीना कहती हैं, "सैफ़ ख़ुद मानते हैं कि उन्हें हमशकल्स जैसी फ़िल्म नहीं करनी चाहिए थी. और अब वो दोबारा ऐसी फ़िल्म नहीं करेंगे."
मीडिया में सैफ़ का बयान आया था कि अब वो दोबारा ‘हमशकल्स’ के निर्देशक साजिद ख़ान के साथ काम नहीं करेंगे.
इस पर करीना ने कहा, "सैफ़ ने फ़िल्म की ज़िम्मेदारी ख़ुद ली. मुझे नहीं लगता कि उन्होंने किसी और पर दोष डाला हो."
हवा हुआ ‘साजिद प्रेम’
समीक्षकों ने ‘हमशकल्स’ को एक ‘बकवास फ़िल्म’ करार दिया था और फ़िल्म की कॉमेडी को ‘भौंडी’ कहा था.
हालांकि जब फ़िल्म रिलीज़ होने वाली थी तो सैफ़ ने बढ़ चढ़कर निर्देशक साजिद ख़ान की तारीफ़ की थी और कहा था कि साजिद का ‘सेंस ऑफ़ ह्यूमर’ कमाल का है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)