ब्रिटेन के ग्लास्गो में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में अब तक दस भारतीय खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक हासिल किए हैं.
भारत के स्टार पहलवान सुशील कुमार ने उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन किया और 74 किलोग्राम फ़्रीस्टाइल वर्ग में पाकिस्तानी पहलवान क़मर अब्बास को 6-2 से हरा कर स्वर्ण जीता.
कुश्ती में भारत के स्वर्ण पदकों का सिलसिला अमित कुमार ने शुरू किया. उन्होंने 57 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती में नाइजीरिया के एबिकवेमिनोमो वेल्सन को हराकर ये पदक जीता.
महिलाओं की 48 किलोग्राम फ़्रीस्टाइल स्पर्द्धा में भारत की विनेश फोगट ने इंग्लैंड की याना रैट्टिगन को हराकर स्वर्ण जीता.
भारत की राही सरनोबत ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता. इस प्रतियोगिता में भारत की ही अनीसा सैयद को रजत पदक मिला.
भारत के सतीश शिवलिंगम ने पुरुषों की 77 किलो भारोत्तोलन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता. जबकि भारत के ही रवि कटुलु के हाथ रजत पदक लगा.
महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफ़ल शूटिंग में अपूर्वी चंदेला ने राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन स्वर्ण पदक जीता.
पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफ़ल शूटिंग प्रतियोगिता में अभिनव बिंद्रा ने स्वर्ण पदक पर क़ब्ज़ा जमाया.
पुरुषों की 56 किलो भारोत्तोलन प्रतियोगिता में सुखन डे ने भारत को स्वर्ण पदक दिलवाया.
महिलाओं की भारोत्तोलन प्रतियोगिता के 48 किलो वर्ग में भारत की संजीता चानू खुमुकचाम ने स्वर्ण पदक जीता.
पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में भारत के जीतू राय ने जहां स्वर्ण पदक जीता वहीं गुरपाल सिंह को रजत पदक मिला.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)