11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपा मलिक और बजरंग पुनिया को राजीव गांधी खेल रत्न

<figure> <img alt="दीपा मलिक" src="https://c.files.bbci.co.uk/F1DB/production/_108351916_deepamalik.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>दीपा मलिक</figcaption> </figure><p>महिला एथलीट दीपा मलिक और पहलवान बजरंग पुनिया को देश में खेल का सर्वोच्च पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न दिए जाने की घोषणा हुई है. </p><p>राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार भारत में खेलों के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों को […]

<figure> <img alt="दीपा मलिक" src="https://c.files.bbci.co.uk/F1DB/production/_108351916_deepamalik.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>दीपा मलिक</figcaption> </figure><p>महिला एथलीट दीपा मलिक और पहलवान बजरंग पुनिया को देश में खेल का सर्वोच्च पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न दिए जाने की घोषणा हुई है. </p><p>राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार भारत में खेलों के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों को दिया जाता है और ये सबसे बड़ा राष्ट्रीय खेल पुरस्कार है. </p><p>दो दिनों की बैठक के बाद 12 सदस्यीय पुरस्कार समिति ने शनिवार को खेल पुरस्कारों की घोषणा की. </p><p>ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मैरीकॉम भी इस समिति में थीं लेकिन हितों के टकराव से बचने के लिए उन्होंने बैठक में हिस्सा नहीं लिया. </p><p>मैरीकॉम के निजी कोच छोटेलाल यादव द्रोणाचार्य पुरस्कार की दौड़ में थे.</p><p>खेल रत्न के अलावा अर्जुन पुरस्कार के लिए रविंद्र जडेजा और पूनम यादव समेत 19 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की गई है. </p><p>दीपा मलिक साल 2016 के रियो पैराओलंपिक में शॉटपुट की रजत पदक विजेता हैं. उन्होंने एशियन गेम्स में भी रजत पदक जीता था. </p><p>दीपा मलिक शॉटपुट और जेवलिन थ्रो के साथ तैराकी और मोटर रेसलिंग से भी जुड़ीं रही हैं.</p><p>पैरालिंपिक खेलों में मेडल जीतने वाली दीपा पहली भारतीय महिला एथलीट हैं. उन्हें अर्जुन अवार्ड से भी नवाज़ा जा चुका है. </p> <ul> <li><a href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2016/09/160912_deepa_malik_silver_medal_rio_pu?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">रजत पदक के साथ दीपा ने रचा इतिहास</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-45239040?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">बजरंग पुनिया ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड </a></li> </ul><figure> <img alt="बजरंग पुनिया" src="https://c.files.bbci.co.uk/2E8B/production/_108351911_fde7fbbd-b599-4ff3-a484-5acf2ad60562.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>बजरंग पुनिया</figcaption> </figure><h1>बजरंग पुनिया </h1><p>बजरंग पुनिया 65 किलोग्राम भार वर्ग में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हैं. पुनिया हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं. </p><p>2014 के एशियन गेम्स में पुनिया ने 61 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता था. इसी साल वो 65 किलोग्राम कैटिगरी में शिफ़्ट हुए थे और उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.</p><p>बजरंग पुनिया गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भी पहला स्थान हासिल किया था. उन्होंने 2013 विश्व चैंपियनशिप की 60 किग्रा स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था.</p><p>बजरंग पुनिया ने पिछले साल राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार न दिए जाने पर सार्वजनिक तौर पर अपनी नाराजगी ज़ाहिर की थी. </p><p>पिछले साल ये पुरस्कार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और विश्व चैंपिनय महिला भारोत्तोलक मीरा बाई चानू को दिया गया था.</p><p>राजीव गांधी खेल रत्न दिए जाने वाले खिलाड़ी को पदक, प्रशस्ति पत्र और 7.50 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाता है.</p><h1>रवींद्र जडेजा</h1><p>क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने 156 वनडे, 41 टेस्ट और 42 टी-20 मैच खेले हैं.</p><p>उन्होंने कुल 4 हज़ार से ज़्यादा रन बनाए हैं और 402 विकेट भी हासिल किए हैं.</p><p>जडेजा ने विश्वकप के सेमीफ़ाइनल में न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ 59 गेंद पर 77 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. ये मैच भारत हार गया था लेकिन उनके खेल की काफ़ी तारीफ़ हुई थी. </p><p>पुरस्कार समिति ने द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी विमल कुमार समेत तीन खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगाई है. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/BBCnewsHindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें