एयर अल्जेरी के दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा माली के पास मिल गया है. ये विमान बुर्किना फासो से राजधानी अल्जीयर्स के लिए उड़ा था.
बुर्किना फासो की सेना का कहना है कि ये विमान बुर्किना सीमा से पचास किलोमीटर दूर दुर्घटना ग्रस्त हुआ था.
इससे पहले अल्जीरिया में उड्डयन विभाग के अधिकारियों का कहना था कि उनका विमान से संपर्क टूट गया है.
अधिकारियों के मुताबिक फ़्लाइट एएच 5017 में कुल 116 यात्री सवार थे जिनमें चालक दल के छह सदस्य थे.
अधिकारियों का कहना है कि उड़ान भरने के 50 मिनट बाद ही विमान से संपर्क टूट गया था.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, विमान में सवार यात्रियों में फ्रांस के 51, बुर्किनेव के 24, लेबनान के आठ, अल्जीरिया के चार, लक्ज़मबर्ग के दो और बेल्जियम, स्विटज़रलैंड, नाइजीरिया, कैमरून, यूक्रेन और रोमानिया का एक-एक नागरिक सवार था.
आपात योजना
विमान में सवार चालक दल के छह सदस्य स्पेन के नागरिक थे.
अल्जीरिया की समाचार एजेंसी ने एयरलाइन के हवाले से कहा है कि इस यात्री विमान को आखिरी बार ग्रीनिच समयानुसार सुबह एक बजकर पचपन मिनट पर देखा गया था.
इस विमान को स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बजकर दस मिनट पर उतरना था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)