11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर में रुकी बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग

<p>जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब पहली बार देश को संबोधित किया तो फ़िल्म जगत का भी ज़िक्र किया. </p><p>उन्होंने फ़िल्म उद्योग से जुड़े लोगों से जम्मू-कश्मीर में फिर से फ़िल्मों की शूटिंग शुरू करने की अपील की.</p><p>प्रधानमंत्री ने कहा &quot;जम्मू-कश्मीर और […]

<p>जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब पहली बार देश को संबोधित किया तो फ़िल्म जगत का भी ज़िक्र किया. </p><p>उन्होंने फ़िल्म उद्योग से जुड़े लोगों से जम्मू-कश्मीर में फिर से फ़िल्मों की शूटिंग शुरू करने की अपील की.</p><p>प्रधानमंत्री ने कहा &quot;जम्मू-कश्मीर और लद्दाख़ में दुनिया का सबसे बड़ा टूरिस्ट हब बनने की क्षमता है. एक समय था जब कश्मीर बॉलीवुड के फ़िल्म मेकर्स के लिए सबसे पसंदीदा जगह होती थी. उस दौरान शायद ही कोई ऐसी फ़िल्म होती थी जिसकी शूटिंग कश्मीर में ना हुई हो.”</p><p>उन्होंने कहा &quot;अब कश्मीर में हालात सामान्य हो गए हैं तो देश ही नहीं पूरी दुनिया से लोग कश्मीर में शूटिंग करने के लिए आएंगे. हर फ़िल्म कश्मीर के लोगों के लिए रोज़गार के अवसर लेकर आएगी.&quot;</p><p>लेकिन हक़ीक़त थोड़ी अलग है. </p><p>मौजूदा हालातों की वजह से कई बॉलीवुड फ़िल्मों की शूटिंग रुकी हुई है. और फिलहाल कोई निर्देशक और निर्माता जोख़िम उठाने को तैयार नहीं हैं. </p><h1>जोखिम</h1><p>बॉलीवुड के कई निर्देशक और निर्माता बताते हैं कि घाटी में अचानक से हुए बदलाव के बाद बॉलीवुड का इतनी जल्दी वहां लौटना बहुत मुश्किल है.</p><p>जाने माने निर्माता मुकेश भट्ट का कहना है &quot;अभी ये कहना कि बहुत खुशहाली रहेगी, लोग पेड़े बांटेंगे,सड़कों पर नाचेंगे, यह सब जल्दबाज़ी होगी. जब तक कोई निर्माता ख़ुद को 100 प्रतिशत सुरक्षित नहीं समझेगा वो वहाँ शूटिंग करने का जोखिम नहीं उठाएगा क्योंकि निर्माता की ज़िम्मेदारी होती है कि वो पूरी यूनिट का ध्यान रखे.” </p><p>वे कहते हैं, ”इसलिए जब तक ये यक़ीन ना हो जाए कि वहां सब सही है कोई जोखिम नहीं उठाएगा. मेरी अपनी फ़िल्म सड़क 2 की इसी महीने शूटिंग शुरू होने वाली थी. मुझे शूटिंग कैंसिल करनी पड़ी. सभी कलाकारों की डेट मिल चुकी थी और उसे कैंसिल करना मुश्किल था इसलिए हमें ऊटी में शूटिंग करने का फ़ैसला करना पड़ा. ये हमारे लिए बहुत दुर्भाग्य की बात है कि हम वहां नहीं जा सकते.&quot;</p><p><strong>कल की बात</strong></p><p>श्रीनगर के रहने वाले मोहमद अब्दुल्लाह 22 सालों से बॉलीवुड से जुड़े हुए हैं. </p><p>पेशे से वो लाइन-प्रोड्यूसर हैं और उनकी देखरेख में जम्मू-कश्मीर में कई बॉलीवुड फ़िल्मों की शूटिंग होती आई है.</p><p>वो फिल्मीं सितारों के लिए होटल, शूटिंग की जगह, सुरक्षा का ज़िम्मा, शूटिंग के लिए मंजूरी दिलवाने से लेकर कश्मीरी लोगों को जमा करने का काम करते हैं. </p><p>अब्दुल्लाह कहते हैं, &quot;इस लाइन में मुझे 20 से 22 साल हो गए हैं. सच मानिये बीते 7 सालों में बहुत सी फ़िल्में जैसे रॉकस्टार, हाईवे, रेस 3, फ़ितूर, हैदर, उरी, कलंक, मनमर्ज़ियां, भाग मिल्खा भाग, हामिद, स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर,अय्यारी, राज़ी, जब तक है जान, बजरंगी भाईजान, फैंटम, लैला मजनू , रोमियो, ट्यूबलाइट जैसी कई और फ़िल्मों की शूटिंग कश्मीर में होती आई हैं. हमें कभी किसी भी चीज़ को लेकर परेशानी नहीं उठानी पड़ी.&quot;</p><p><strong>'</strong><strong>रोज़ी रोटी बंद</strong><strong>'</strong></p><p>महेश भट्ट की फ़िल्म सड़क 2 की ही तरह धर्मा प्रोडक्शन की फ़िल्म शेरशाह (कैप्टेन विक्रम बत्रा की बायोपिक) की शूटिंग लद्दाख में होने वाली थी जो अब रद्द हो गई है. </p><p>अब्दुल्लाह कहते हैं, &quot;मैं गोपनीयता की वजह से आपको फ़िल्मों के नाम नहीं बता सकता हूँ, लेकिन कई फ़िल्में, कई ऐड और कुछ दक्षिण भारतीय फ़िल्में थीं जिनकी शूटिंग अब रद्द हो गई है.” </p><p>वो कहते हैं, ”पूरा कश्मीर पर्यटन पर निर्भर करता है और अब जब टूरिस्ट ही नहीं आएंगे तो हम क्या करेंगे? मेरे साथ 60 लोग हैं और उनके साथ 500 लोग और सबकी रोज़ी-रोटी इसी से जुड़ी हुई है और फिलहाल सब बंद है. </p><h1>कम फ़िल्मों की शूटिंग </h1><p>अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अब्दुल्लाह कहते हैं, &quot;जब यहां फ़िल्मों की शूटिंग होती है तो लोग खुश होते हैं क्योंकि इससे कश्मीर का प्रमोशन हो जाता है और पर्यटक बढ़ते हैं. बस एक बार फ़िल्म हैदर के वक़्त यहाँ के लोगों ने थोड़ा बहुत हंगामा किया था. वो भी ग़लतफहमी थी. उन्हें लगा था कि ये फ़िल्म कश्मीर के ख़िलाफ़ है लेकिन जब उनको कहानी पता चली तो उन्होंने पूरा सहयोग किया था.”</p><p>अब्दुल्लाह 60 से ज़्यादा फ़िल्मों की शूटिंग में हिस्सा ले चुके हैं. </p><p>वो कहते हैं, &quot;1998 से लेकर 2005 तक लोगों में डर था कि यहाँ शूटिंग करना ख़तरनाक हो सकता है लेकिन जब लोगों को पता चला कि यहाँ सब ठीक है तो बॉलीवुड से जुड़े लोग यहाँ आने लगे.” </p><p>अब्दुल्लाह कहते हैं कि कश्मीर में बॉलीवुड की कई यादगार फ़िल्में जैसे कश्मीर की कली, जंगली, बॉबी, जब जब फूल खिले जैसी सदाबहार फ़िल्में भी बनी हैं लेकिन हॉलीवुड फ़िल्मों की शूटिंग कभी नहीं हुई है. </p><p>वो कहते हैं कि यहां के हालात को देखते हुए हॉलीवुड एडमिनिस्ट्रेशन इसके लिए मंजूरी नहीं देता है. </p><p>वो कहते हैं, &quot;इन हालात से अगर कश्मीर बाहर निकल गया तो फिर सब कुछ ठीक हो जाएगा. आगे चलकर कुछ भी ऐसा नहीं होना चाहिए जिससे आग लग जाए.&quot;</p><p>जाने माने फ़िल्म निर्देशक और निर्माता सुधीर मिश्रा का कहना है, &quot;मुझे कभी कोई परेशानी नहीं हुई. हम उनकी ज़िंदगी में दख़ल देते हैं ना कि वो. वहाँ के लोगों ने हमें कभी परेशान नहीं किया है. हमने जो भी किया अनुमति के साथ किया. अब बिना अनुमति के कोई कुछ करेगा तो उसे भुगतना तो पड़ेगा ही. हमें तो पूरा सहयोग मिला है वहां के लोगों से.&quot; </p><p><strong>सरकारी</strong><strong>तवज्जो</strong></p><p>जम्मू में 5 सिनेमाघर हैं जबकि कश्मीर में पहले एक या दो सिनेमाघर थे लेकिन अब सभी बंद हैं. यही हाल लद्दाख वासियों का भी है. इंटरटेनमेंट के लिए उनके पास सिर्फ़ टीवी है और इंटरनेट का सहारा है.</p><p>जाने माने ट्रेड एक्सपर्ट, बिज़नेस एनालिस्ट गिरीश जौहर कहते हैं, &quot;सरकार के इस फ़ैसले से ज़्यादा फ़िल्में बनेंगी और लोगों को रोज़गार मिलेगा. सरकार अब इसको तवज्जो देगी तो हमें भी अहमियत मिलेगी. प्रायोजक आएंगे. हमें कई ज़्यादा सुविधाएं मिलेंगी और बिना किसी रोकटोक के सरकार फ़िल्मों की शूटिंग को और ज़्यादा बढ़ावा देगी.&quot; </p><p>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद कई निवेशकों ने खुशी ज़ाहिर की है. </p><p>कार्निवाल सिनेमा के एमडी पीवी सुनील का कहना है, ”हमारी योजना है कि 30 थिएटर जम्मू और कश्मीर में और 5 थिएटर लद्दाख में बनाएंगे. हमने सही लोकेशन ढूंढ़ने का काम भी शुरू कर दिया है.”</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें