बरकट्ठा : बरकट्ठा प्रखंड में विद्युत समस्या गहराती ही जा रही है. यह समस्या अब खतरे की हदों को छूने लगी है. विभाग में संसाधन की कमी के कारण प्रखंडवासियों को अनियमित विद्युत आपूर्ति का दंश ङोलना पड़ रहा है.
साथ-साथ कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. तुर्रा यह कि उन्हें खतरों का भी सामना करना पड़ रहा है. बिजली के कारण हाल के दिनों में कई हादसे हो चुके हैं. कई मौत हो चुकी है. प्रखंड क्षेत्र में आये दिन बिजली के तार के टूट कर गिरने का सिलसिला जारी है.
इससे प्रखंड के लोगों को आये दिन जान-माल की हानि उठानी पड़ती है. बावजूद इसके इसे दुरुस्त करने की दिशा में विद्युत विभाग गंभीर नहीं है. संसाधनों की कमी का रोना रोकर विभाग के कर्मी अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही से बढ़ रही दुर्घटना को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.