झुमरीतिलैया : तिलैया पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में लिये गये युवक व युवती को कुछ घंटों के बाद छोड़ दिया. बुधवार की रात में पैंथर पुलिस ने दोनों को पकड़ा था.
बताया जाता है कि रांची कॉलोनी थाना मैथन निवासी रवि वाल्मीकि अपनी महिला साथी की मदद करने के लिए बुधवार की रात तिलैया पहुंचा और तिलैया के ही एक लॉज में ठहरा. देर रात युवती को नीलांचल एक्सप्रेस से ओड़िशा भेजने के लिए कोडरमा रेलवे स्टेशन के लिए निकला.
इसी दौरान एक पैंथर के जवान ने दोनों को पकड़ लिया. युवती ने बताया कि वह भुनेश्वर (ओड़िशा) की रहने वाली है और मिलन म्यूजिकल ग्रुप में काम करती है. बीते मंगलवार को उक्त ग्रुप द्वारा गया में कार्यक्रम किया गया था, मगर उसे मेहनताना नहीं दिया गया. इसके बाद प्रोग्राम करने उसे पश्चिम बंगाल स्थित बराकर भेजा गया. इसकी सूचना उसने अपने साथी रवि को दी.
घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने वह रवि के साथ कोडरमा आयी थी. गुरुवार कोमामले की जानकारी थाना प्रभारी हरेंद्र तिवारी को लगी, तो उन्होंने दोनों को थाने बुलाया और पूछताछ के बाद छोड़ दिया.