नयी दिल्ली: दक्षिण मध्य रेलवे ने स्पोर्टस कोटा के तहत 21 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार तय प्रक्रिया के मुताबिक 26 अगस्त तक आवेदन तक कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं पास सर्टिफिकेट और आईटीआई सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य है.
इसके अलावा उम्मीदवार सूची में दिए गए किसी भी खेल के खिलाड़ी के तौर पर राज्य, राष्ट्रीय अथवा किसी फेडरेशन को रिप्रजेंट किया हो. उम्मीदवार इन पदों के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://scr.indianrailways.gov.in/ को विजिट कर सकते हैं.