13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सऊदी अरब के लिए अमरीकी कांग्रेस के ख़िलाफ़ क्यों गए ट्रंप?

<figure> <img alt="ट्रंप और सलमान" src="https://c.files.bbci.co.uk/8038/production/_108042823_bcd72844-7e62-4332-a567-6adae9be6646.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को आठ अरब डॉलर की क़ीमत के हथियार बेचने के सौदे पर वीटो का प्रयोग किया है. </p><p>अमरीकी कांग्रेस ने इस डील को लेकर अपनी चिंताए जताते हुए इस डील को रोकने के […]

<figure> <img alt="ट्रंप और सलमान" src="https://c.files.bbci.co.uk/8038/production/_108042823_bcd72844-7e62-4332-a567-6adae9be6646.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को आठ अरब डॉलर की क़ीमत के हथियार बेचने के सौदे पर वीटो का प्रयोग किया है. </p><p>अमरीकी कांग्रेस ने इस डील को लेकर अपनी चिंताए जताते हुए इस डील को रोकने के लिए प्रस्ताव जारी किया था. </p><p>लेकिन ट्रंप ने कहा है कि ये प्रस्ताव वैश्विक स्तर पर अमरीकी प्रतिस्पर्धा को कमज़ोर करेगी और अमरीकी सहयोगियों के साथ रिश्ते ख़राब करेगी. </p><p>कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने इस डील के प्रति चिंता जताते हुए कहा था कि उन्हें डर है कि यह हथियार यमन की जंग में शहरी आबादी के ख़िलाफ़ प्रयोग किए जा सकते हैं. </p><p>इन सदस्यों ने यमन की जंग और पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी की हत्या में भी सऊदी अरब की भूमिका की निंदा की थी. </p><p>सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी के प्रवक्ता मिच मैकोनेल ने कहा है कि सीनेट अगले कुछ दिनों में इस ट्रंप के वीट को ख़ारिज किए जाने पर मतदान करेगी. </p><p>लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि ये तय है कि सीनेट को ऐसा क़दम उठाने के लिए दो तिहाई बहुमत मिल जाएगा. </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-46725558?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">यमन में भूखों के मुंह से खाना छीन रहे हैं विद्रोही</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-46545044?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">यमन में आ रही मदद आख़िर कहां जा रही है</a></li> </ul><figure> <img alt="यमन की जंग" src="https://c.files.bbci.co.uk/4963/production/_108078781_9f273445-adca-471b-afb4-1daeb075d47a.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>यमन की जंग में सबसे अधिक बच्चे और महिलाएं प्रभावित हुई हैं</figcaption> </figure><h1>तीसरी बार ट्रंप ने विशेषाधिकार का किया प्रयोग</h1><p>सत्ता सँभालने के बाद से अब तक यह तीसरा मौक़ा है कि जब राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने विशेषाधिकार का प्रयोग किया है. </p><p>इसी साल मई महीने में व्हाइट हाउस ने आपातकाल का ऐलान करके विधायिका को किनारे रखकर हथियारों की डील को आगे बढ़ाया था. इस दौरान ट्रंप ने अपने फ़ैसले के लिए ईरान के साथ बढ़ते तनाव को ज़िम्मेदार ठहराया था. </p><p>लेकिन उनके इस फ़ैसले के बाद वॉशिंगटन में उनके ख़िलाफ़ विरोध को जन्म दिया था. </p><p>रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े कई सीनेट सदस्यों ने भी कहा था कि कांग्रेस को किनारे रखकर फैसला करने का ये कोई उचित कारण नहीं था.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-48770948?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">सऊदी अरब के आख़िर हर गुनाह माफ़ क्यों हैं?</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-48412043?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">आख़िर ईरान का कसूर क्या है</a></li> </ul><p>वहीं, ट्रंप ने कहा है कि अमरीकी हथियारों की बिक्री को रोकने से यमन में जारी जंग लंबी खिच सकती है और सटीक निशाने वाले हथियारों की अनुपस्थिति में ज़्यादा आम नागरिकों के मारे जाने की आशंका है. </p><p>उन्होंने ये भी कहा कि सऊदी अरब और सयुंक्त अरब अमीरात ईरान के ख़िलाफ़ एक दीवार की तरह हैं. </p><p>ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से ईरान और अमरीका के बीच तनाव में काफ़ी बढ़ोतरी हो गई है. ट्रंप ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नियंत्रित रखने के लिए अमरीका को परमाणु समझौते से बाहर निकाल लिया था.</p><p>इसके बाद बीते कुछ दिनों से होर्मूज़ की खाड़ी पर तेल टैंकरों के आवागमन को लेकर दोनों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें