13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘संदिग्ध के लैपटॉप पर रेप के वीडियो’

इमरान कुरैशी बैंगलोर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए पुलिस का कहना है कि जिस व्यक्ति को छह साल की स्कूली छात्रा के बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया है उसके लैपटॉप पर बच्चों के रेप की काफ़ी वीडियो मौजूद थीं. ये भी दावा किया गया है कि गिरफ़्तार व्यक्ति का एक साथी भी था […]

पुलिस का कहना है कि जिस व्यक्ति को छह साल की स्कूली छात्रा के बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया है उसके लैपटॉप पर बच्चों के रेप की काफ़ी वीडियो मौजूद थीं.

ये भी दावा किया गया है कि गिरफ़्तार व्यक्ति का एक साथी भी था लेकिन पुलिस फ़िलहाल इस बारे में और कुछ बताने से इनकार कर रही है.

बेंगलुरू के पुलिस कमिश्नर राघवेंद्र ओरदकर ने बीबीसी हिंदी से कहा, "इन वीडियो को पोर्नोग्राफ़िक वेबसाइट्स से डाउनलोड किया गया था. उसने हमसे कहा है कि उसके पास एक और लैपटॉप है. ये बातें उसकी मानसिकता को बयान करती हैं."

आरेदकर ने कहा कि पुलिस संदिग्ध के पास से मिले मोबाइल समेत दूसरे इलेक्ट्रानिक उपकरणों की जांच की जा रही है.

स्कूल का टीचर ही संदिग्ध

पुलिस ने रविवार को स्कूल के एक स्केटिंग प्रशिक्षक को बलात्कार के इलज़ाम में गिरफ्तार किया है. बच्ची के साथ कथित बलात्कार की घटना दो जुलाई की है. जिसमें दो व्यक्तियों ने उसके साथ स्कूल प्रांगण में बलात्कार किया.

पुलिस ने गिरफ़्तार शख्स का नाम मुस्तफ़ा बताया है, जो शादीशुदा है, एक बच्ची का पिता है, बिहार के दरभंगा ज़िले का है लेकिन पिछले 15 से 20 सालों से बेंगलुरू में रह रहा है.

मुस्तफ़ा ने इससे पहले भी एक अन्य स्कूल में काम किया था.

पुलिस कमिश्नर का कहना था कि पिछले स्कूल में भी यौन शोषण की शिकायतें की गई थीं हालांकि किसी ने स्कूल प्रबंधन या पुलिस से इस संबंध में लिखित शिकायत नहीं की थी.

‘बैकग्राउंड की पूरी तरह से चेकिंग नहीं’

आरेदकर का कहना था कि लगता है स्कूल ने मुस्तफ़ा के बैकग्राउंड की ठीक तरह से चेकिंग नहीं की थी.

लेकिन ये पूछे जाने पर कि क्या पुलिस इस मामले में स्कूल के खिलाफ़ किसी तरह का कारवाई करेगी, आरदेकर ने कहा कि फ़िलहाल इस मामले के हित को देखते हुए मैं इसपर कुछ नहीं कहना चाहुंगा.

पुलिस का कहना है कि मुस्तफ़ा के पास से कई महंगे मोबाइल और लैपटॉप मिले हैं.

कमिश्नर का ये भी कहना था कि वो इस बात की छानबीन करने की भी कोशिश कर रहे हैं कि 18,000 रूपये तनख़्वाह पाने वाले व्यक्ति के पास इन सारी चीज़ों को ख़रीदने के लिए पैसे कहां से आए!

(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. आप हमसे फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी जुड़ सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें