11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी यूक्रेन: डेढ़ महीने में 5 विमान हादसे

पूर्वी यूक्रेन में हादसे का शिकार होने वाले मलेशिया एयरलाइंस के विमान को मार गिराए जाने की पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन इस इलाके में इस साल कई विमानों को या तो मार गिराया गया है या फिर वो हादसे का शिकार हुए हैं. समाचार एजेंसी प्रेस असोसिएशन ने इस घटनाओं का संकलन किया […]

पूर्वी यूक्रेन में हादसे का शिकार होने वाले मलेशिया एयरलाइंस के विमान को मार गिराए जाने की पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन इस इलाके में इस साल कई विमानों को या तो मार गिराया गया है या फिर वो हादसे का शिकार हुए हैं.

समाचार एजेंसी प्रेस असोसिएशन ने इस घटनाओं का संकलन किया है.

29 मई: पूर्वी यूक्रेन में विद्रोहियों ने स्लोव्यांस्क के आस-पास लड़ाई के बीच एक सरकारी हेलिकॉप्टर को मार गिराया, जिसमें अधिकारियों के अनुसार एक जनरल समेत 12 सैनिक मारे गए.

24 जून: यूक्रेन की सरकार ने कहा कि विद्रोहियों के नियंत्रण वाले स्लोव्यांस्क के ऊपर एक सैन्य हेलीकॉप्टर को मार गिराया गया.

14 जुलाई: रूस से लगने वाली पूर्वी यूक्रेन की सीमा पर एक सैन्य परिवहन विमान को मार गिराया गया लेकिन रक्षा मंत्रालय के अनुसार उसमें सवार आठ लोग बचा लिए गए.

रूस समर्थक अलगाववादियों ने इस घटना की ज़िम्मेदारी कबूल की, लेकिन यूक्रेन के अधिकारियों ने इसे मानने से इनकार कर दिया और उन्होंने इसके लिए रूस को ज़िम्मेदार ठहराया.

16 जुलाई: यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि उनकी वायुसेना के लड़ाकू विमान को एक रूसी विमान से दागी गई मिसाइल से मार गिराया गया. रूस समर्थक विद्रोहियों ने दो सुखोई-25 विमानों पर किए गए हमले की ज़िम्मेदारी ली.

17 जुलाई: मलेशियाई विमान के हादसे का शिकार होने से लगभग तीन सौ लोग मारे गए. इस विमान को मार गिए जाने की अटकलें लग रही हैं, लेकिन अभी इस बारे में पुष्टि नहीं हो सकी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें