17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं कार्यान्वयन में तेजी लायें : मंत्री

* जिला संचालन समिति की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चाजमुई : समाहरणालय सभागार में बुधवार कोप्रभारी मंत्री डॉ भीम सिंह की अध्यक्षता में जिला संचालन समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान मंत्री डॉ सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया . उन्होंने कहा कि […]

* जिला संचालन समिति की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा
जमुई : समाहरणालय सभागार में बुधवार कोप्रभारी मंत्री डॉ भीम सिंह की अध्यक्षता में जिला संचालन समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान मंत्री डॉ सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया . उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों को संचालित करने के लिए धन का जुगाड़ कड़ी मेहनत से कर रही है.

मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास एवं नगर परिषद की योजनाओं की समीक्षा के दौरान मंत्री ने विकास के संचालित योजना का क्रियान्वयन तेज गति से करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत विधायकों व पार्षदों को अपने-अपने क्षेत्र में विकास योजनाओं को कार्यान्वित कराने के लिए 2-2 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है. वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए कुल 10 करोड़ रुपये एवं वित्तीय वर्ष 2012-13 का अवशेष राशि 3.55 करोड़ है.

इस राशि के विरुद्ध प्रतिनिधियों को योजनाओं का चयन करना है. समीक्षा में पाया गया कि पदाधिकारियों की शिथिल रवैया के कारण कुछ योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हुआ है. जिस पर सदस्यों ने रोष व्यक्त किया. चालू वित्तीय वर्ष में मुख्य मंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत सदस्यों को सोमवार तक योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया.

समीक्षा में यह पाया गया कि मुख्य मंत्री सेतु निर्माण योजना के तहत कुल 123 योजनाओं में से 81 योजना पूर्ण हो गई है. वर्ष 2013-14 के लिए 11.84 करोड़ रुपया इस योजना के लिए कर्णाकित किया गया है. राशि प्राप्त होने पर विधायक व पार्षदों द्वारा योजनाओं की सूची प्रदान किया जायेगा.

2013-14 में मुख्य मंत्री नगर विकास योजना के तहत 2.89 करोड़ रूपया की योजना का चयन किया जाना है. 2012-13 में 2.05 करोड़ रुपये की 18 योजना का चयन का प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है. मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी कार्य निविदा के माध्यम से किया जायेगा.

मौके पर जमुई विधायक अजय प्रताप,चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह, सिकन्दरा विधायक रामेश्वर पासवान,विधान पार्षद संजय प्रसाद,जदयू जिलाध्यक्ष राजकुमार दास,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत के अलावे डीएम शशिकांत तिवारी, डीडीसी देवेंद्र कुमार सविता,एडीएम उमेश कुमार सहित दर्जनों जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें