बादल परिवार के सामने प्रतिष्ठा का सवाल, अपने ही गढ़ में है भाजपा के सहारे
Advertisement
हरसिमरत की हैट्रिक आसान नहीं
बादल परिवार के सामने प्रतिष्ठा का सवाल, अपने ही गढ़ में है भाजपा के सहारे बठिंडा से अखिल तलवार केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के लिए हैट्रिक बनाना आसान नहीं दिख रहा है. इस सीट पर बादल परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. शिरोमणि अकाली दल अपना मजबूत किला बचाने के लिए पूरी तरह […]
बठिंडा से अखिल तलवार
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के लिए हैट्रिक बनाना आसान नहीं दिख रहा है. इस सीट पर बादल परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. शिरोमणि अकाली दल अपना मजबूत किला बचाने के लिए पूरी तरह भाजपा के सहारे नजर आ रहा है. पंजाब के पुराने शहरों में शुमार बठिंडा में शानदार सड़कें, सफाई, स्ट्रीट लाइटें, मॉल्स, फ्लाइ ओवर देख कर उन लोगों की बातों पर भरोसा होने लगता है, जो कहते हैं कि हरसिमरत और अकाली-भाजपा सरकार ने दस सालों में शहर को काफी कुछ दिया है.
इसके बाद भी हरसिमरत अपनी चुनावी सभा में पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांग रही हैं. कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को शुरुआत में कमजोर कैंडिडेट माना जा रहा था. लेकिन, कैंपेन जैसे-जैसे आगे बढ़ा, मुकाबला कांटे का होता गया. वड़िंग के चुनाव की कमान उनकी पत्नी अमृता वड़िंग ने संभाल रखी है, तो हरसिमरत के लिए 92 की उम्र में ससुर प्रकाश सिंह बादल गांवों की खाक छान रहे हैं.
रोज बदलते समीकरण के बीच यह पंजाब की सबसे चर्चित सीट बन चुकी है. बठिंडा की चुनावी बिसात पर दो और अहम मोहरे हैं. आम आदमी पार्टी से बलजिंदर कौर खड़ी हैं. कांग्रेस को लगता है कि ग्रामीण इलाकों में आप को जो भी वोट मिलेंगे. उससे शिअद का नुकसान होगा. लेकिन अकाली-भाजपा को लगता है कि आप और खैरा कांग्रेस का नुकसान कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement