अनुष्का शर्मा पिछले डेढ़ साल से भारत के बाहर ही शूटिंग में व्यस्त हैं. आजकल तुर्की में ज़ोया अख्तर की फिल्म शूट कर रहीं अनुष्का अपने क़रीबी दोस्त विराट कोहली से मिलने लंदन जा पहुंची.
फ़िलहाल भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है.
इससे पहले भी कई बार अनुष्का विराट के साथ उनके क्रिकेट दौरे पर दिखीं हैं.
भारत के न्यूज़ीलैंड दौरे के बीच भी अनुष्का विराट से मिलने वहां पहुंची थी, जब उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई थीं.
औरत बनने से परहेज़ नहीं
महज़ 4 फ़िल्म पुराने अर्जुन कपूर को प्रयोग करने से परहेज़ नहीं है. अब तक उन्हें एक प्रेमी के भिन्न रूप पर्दे पर करने का मौक़ा मिला है.
लेकिन क़िरदार के लिए उन्हें औरत बनने में कोई हर्ज़ नहीं लगता.
अर्जुन कहते हैं कि अगर मैं कोई फ़िल्म कर रहा हूं जिसमें ज़रूरी है ऐसा करना तो करूंग. कोई इतनी बड़ी बात नही है इसमें. आमिर ख़ान बाज़ी में काम कर चुके हैं. तहलका नाम की एक पिक्चर में नसीर सर, धरम जी वगैरह ने किया है. अंग्रेज़ी में भी बहुत सारे कलाकारों ने किया है. चाची 420 देख लीजिए. अगर स्क्रिप्ट में मौक़ा है तो मेरे ख़्याल से ये अच्छा है.’’
ट्विटर पर सक्रिय हुए अजय देवगन
अजय देवगन बेहद निजता पसंद इंसान के तौर पर जाने जाते हैं.
सोशल मीडिया उन्होने लगातार दूरी बनाए रखी है. फेसबुक और ट्विटर पर अजय के अकाउंट हैं पर उन पर कोई ताज़ा पोस्ट या ट्वीट नहीं दिखती.
लेकिन फ़िल्म प्रचार के लिए आख़िर अजय को इस माध्यम से दूरी ख़त्म करनी पड़ी है.
सिंघम रिटर्न्स के प्रचार के लिए अजय देवगन ने सोशल मीडिया का दामन थामने का विचार किया है. अजय सिंघम रिटर्न्स को प्रमोट करने के लिए ट्वीट और फेसबुक पोस्ट के ज़रिए वो अपने प्रशंसकों से जुड़ेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)