ब्राज़ील के दिग्गज फ़ॉरवर्ड खिलाड़ी नेमार चोट लगने की वजह से विश्व कप फ़ुटबॉल प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं.
ब्राज़ील में खेले जा रहे फ़ुटबॉल विश्व कप के दूसरे क्वार्टर फ़ाइनल में ब्राज़ील ने कोलंबिया को 2-1 से हराकर सेमीफ़ाइनल में तो जगह बना ली, लेकिन इसी मैच में उनके स्टार खिलाड़ी नेमार बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए.
22 वर्षीय नेमार उस वक़्त घायल हो गए जब कोलंबिया के खिलाड़ी जुआन जुनिगा के घुटनों से उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लगी.
ब्राज़ील टीम के कोच लुइज़ फ़ेलिप स्कोलारी ने कहा, "नेमार के घायल होने की ज़्यादा संभावना पहले से ही थी क्योंकि पिछले तीन मैचों में उनके साथ ऐसा हो रहा था."
टीम के डॉक्टर रॉड्रिगो लैसमार ने ब्राज़ील की स्पोर्ट्स टीवी को बताया, "दुर्भाग्य से, वह खेलने के लिए सक्षम नहीं होंगे, यह बेहद दुख की बात है."
"उनकी हालत इस लिहाज़ से गंभीर नहीं कही जा सकती है क्योंकि उनको किसी भी तरह की सर्जरी की ज़रूरत नहीं है लेकिन इस चोट से उबरने के लिए उन्हें कुछ दिनों तक बिल्कुल स्थिर रहना होगा."
2014 फ़ीफ़ा विश्व कप में ब्राज़ील के अब तक के सभी पांच मैचों में उन्होंने खेला और चार गोल के साथ वह शीर्ष स्थान पर थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)