10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वामो-कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावना नहीं : सोमेन मित्रा

कोलकाता : लोकसभा चुनाव में कांग्रेस-वाममोरचा के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर तालमेल व गठबंधन नहीं होने को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने एक बार फिर राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु की भूमिका की आलोचना की है. रविवार को विधान भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान श्री मित्रा ने […]

कोलकाता : लोकसभा चुनाव में कांग्रेस-वाममोरचा के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर तालमेल व गठबंधन नहीं होने को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने एक बार फिर राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु की भूमिका की आलोचना की है.

रविवार को विधान भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान श्री मित्रा ने बताया कि कांग्रेस-वाममोरचा के बीच गठबंधन नहीं होने को लेकर कथित तौर पर विमान बसु द्वारा दिये वक्तव्य में ‘मनी बैग’ का प्रयोग किया था. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि वे वाममोरचा के चेयरमैन से जानना चाहेंगे कि इन शब्दों का प्रयोग उन्होंने किसके लिये किया?
श्री मित्रा ने सवाल किया कि यह शब्द क्या उन वामपंथी नेताओं के लिये हैं, जो कांग्रेस और वाममोरचा के बीच गठबंधन को लेकर हुई बातचीत में शामिल थे या वाममोरचा में शामिल घटक दलों के नेताओं के उद्देश्य से यह बात कही गयी है?
लोकसभा चुनाव में राज्य में कांग्रेस और वाममोरचा के बीच किसी प्रकार के तालमेल और गठबंधन की संभावना को लेकर पूछे गये प्रश्न पर सोमेन मित्रा ने अब ऐसी किसी संभावना से इंकार किया है.
अन्य मुद्दों पर बातचीत करते हुए कांग्रेसी नेता ने कहा कि गत शनिवार को चांचल में कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा के दौरान अत्यधिक भीड़ के कारण हुई थोड़ी अफरा-तफरी के माहौल को लेकर उन्हें खेद है.
आरोप के अनुसार सभा स्थल में पर्याप्त पुलिसकर्मियों की तैनाती नहीं की गयी थी, यदि सही व्यवस्था होती तो उपरोक्त हालात पैदा नहीं होते. कथित तौर पर राज्य के एक मंत्री की ओर से आरोप लगाया गया था कि कांग्रेस राज्य में भाजपा को मौका दे रही है.
इस मसले पर कांग्रेस की ओर से कहा गया कि कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी की वजह से पूरे देश में भाजपा नेताओं की नींद उड़ी हुई है. राज्य में भाजपा को कौन शक्तिशाली बना रहा है? कौन भाजपा का दामन थाम कर केंद्रीय मंत्री बना है? यह जनता जानती है.
लोकसभा चुनाव में आम जनता इसका उत्तर देगी. आरोप के अनुसार भाजपा-तृणमूल कांग्रेस की नीतियों में कोई फर्क नहीं है. कांग्रेस की ओर से यह भी आरोप लगाया गया है कि तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में रहने के दौरान राज्य में किसानों की स्थिति खराब हुई है, साथ ही बेरोजगारी भी बढ़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें