एक रिपोर्ट के मुताबिक़ चीन में एक पुलिस अधिकारी के अफवाहों की पोल खोलने वाले सोशल मीडिया अकाउंट से सैकड़ों लोग जुड़ गए हैं.
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक़ पुलिस अधिकारी वांग हैंडिंग के इस अकाउंट पर 640,000 से ज़्यादा लोग अफ़वाहों की पोल खोलने वाली पोस्ट पढ़ रहे हैं.
उनके ब्लॉग पर एक सलाह दी गई है, जो लंबे समय से प्रचलित किडनी चोरों के मिथक को तोड़ती है.
उन्होंने पोस्ट किया, "एक किडनी शरीर से निकालने के कुछ घंटे बाद ही बेकार हो जाती है. आप किसी अजनबी से चुराकर भी उसका कुछ नहीं कर सकते, सिवाय उसे तलने के."
हालांकि यह ब्लॉग व्यक्तिगत नहीं है बल्कि नानजिंग की जियांगनिंग ज़िला पुलिस से संबंधित है जहां वांग काम करते हैं.
यह ब्लॉग पुलिस और नौकरशाही दोनों की अधिक मानवीय छवि बनाने और विश्वास बहाल करने की कोशिश के अभियान का हिस्सा है.
(बीबीसी न्यूज़ फ़्रॉम एल्सवेयर दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. बीबीसी न्यूज़ फ़्रॉम एल्सवेयर की ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)