अमेरिका में किये गये एक शोध के मुताबिक अगर किशोर सेक्सटिंग से ज्यादा जुड़े रहते हैं, तो आम नाबालिगों के मुकाबले उनमें सेक्स के प्रति सक्रियता छह गुना अधिक होगी. पुराने शोध में ऐसा पाया गया गया है कि सेक्सटिंग और सेक्सुअल बिहेवियर के प्रति जरूरत से ज्यादा सक्रियता उनमें कई तरह के रोगों का कारण बन सकती है.
ऐसा देखा गया है कि हाई स्कूल के बच्चे इन दिनों सेक्सटिंग के प्रति जरूरत से जिज्ञासा रखते हैं और उनके मोबाइल सेक्सटिंग से भरे रहते हैं.अमेरिका के लॉस एंजिलिस में कराये गये शोध में यह बात सामने आयी है. यह अध्ययन 1,300 स्कूली बच्चों पर किया गया है. जिसमें 10-14 वर्ष तक के बच्चे शामिल हैं.
क्या है सेक्सटिंग
मोबाइल पर सेक्स को अभिव्यक्त करने वाले मैसेज को सेक्सटिंग कहा जाता है. ज्यादातर इसका प्रयोग लोग यौन सुख के लिए किया जाता है. इस शब्द की शुरुआत 21वीं सदी के शुरुआत में हुई. जिसका अर्थ है सेक्स को शब्दों में बयान करना. इसमें तसवीर भी शामिल है.