फ़ीफ़ा विश्व कप के एक अहम मैच में जर्मनी ने अल्जीरिया को हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई.
निर्धारित समय में कोई टीम गोल नहीं कर पाई. मैच अतिरिक्त समय में गया और फिर जर्मनी ने ये मैच 2-1 से जीत लिया.
अब क्वार्टर फ़ाइनल में जर्मनी का मुक़ाबला फ्रांस से होगा.
जर्मनी और अलजीरिया के बीच हुई ये भिड़ंत काफ़ी रोमांचक थी. लेकिन मैच में गोल का सूखा ख़त्म हुआ अतिरिक्त समय में जब जर्मनी के आंद्रे शूरला ने 92 वें मिनट में अपनी टीम और मैच का पहला गोल दाग़ा.
मैच के 119 वें मिनट में जर्मनी के मिसुत ओज़िल ने जर्मनी का दूसरा गोल दाग़ कर अल्जीरिया की रही सही उम्मीदों को भी ख़त्म कर दिया.
इसके दो मिनट बाद अल्जीरिया के मिड फ़ील्डर अब्दुलमोमेन जाबाउ ने जर्मनी के गोल पोस्ट में बॉल पहुंचाई लेकिन ये काफ़ी नहीं था. अल्जीरिया की विदाई के साथ ही फ़ीफ़ा विश्व कप 2014 से अफ़्रीकी चुनौती समाप्त हो गई.
इससे पहले फ़्रांस ने एक अन्य मैच में नाइजीरिया को 2-0 से हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)