ब्राज़ील में खेले जा रहे विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को दूसरे दौर के दूसरे मुक़ाबले में कोस्टा रिका ने ग्रीस को पेनाल्टी शूट आउट में 5-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
अब क्वार्टर फाइनल में उनका सामना नीदरलैंड्स से होगा. इससे पहले नीदरलैंड्स ने रविवार को ही खेले गए पहले मुक़ाबले में मैक्सिको को 2-1 से मात दी थी.
कोस्टा रिका और ग्रीस के बीच बेहद रोमांचक संघर्ष हुआ. दर्शकों को पहले गोल के लिए मध्यांतर के बाद तक इंतज़ार करना पडा.
मैच का पहला गोल खेल के 52वें मिनट में कोस्टा रिका के ब्रायन रूइज़ ने किया. इसके बाद निर्धारित समय तक कोई और गोल नही हुआ.
जब ऐसा लग रहा था कि इस एकमात्र गोल की बदौलत कोस्टा रिका अंतिम आठ में पहुंच जाएगा तभी निर्धारित समय के अतिरिक्त समय में ग्रीस के सोकराटिस पापास्थाथोपाउलोस ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.
उसके बाद अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रहीं.
आखिरकार मैच का फ़ैसला पेनाल्टी किक के आधार पर हुआ. पेनाल्टी शूट-आउट में कोस्टा रिका के बोर्गेस, रूइज़, गोंज़ालेज़, कैम्पबेल और यूमाना ने गोल करने में कोई ग़लती नही की.
दूसरी तरफ ग्रीस के खिलाड़ी पेनाल्टी किक को गोल में बदलने में कमज़ोर साबित हुए और कोस्टा रिका के गोलकीपर रेयलोर नावास ने कमाल के बचाव करते हुए ग्रीस के शुरुआती तीन खिलाड़ियों की पेनाल्टी किक को बेकार कर दिया.
इनमें मितरोगलोउ, क्रिस्टोडोउलोपाउलोस और होलेबास शामिल हैं.
ग्रीस के जेकास ही पेनाल्टी किक को गोल में बदल सके लेकिन तब तक बाज़ी उनके हाथ से निकल चुकी थी.
इस तरह से कोस्टा रिका ने पहली बार विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई है.
वैसे कोस्टा रिका ने इस विश्व कप के पहले दौर में उरुग्वे को 3-1 से और इटली को 1-0 से हार का पाठ पढ़ाया था, वहीं इंग्लैंड को बराबरी पर रोका था.
अब क्वार्टर फाइनल में उनकी रक्षा पंक्ति और नीदरलैंड्स के आक्रमण के बीच सेमीफाइनल में पहुंचने की जंग होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)