केंदुआ : झामुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष नेपाल रवानी का 29वां शहादत दिवस 25 फरवरी को धूमधाम से मनाया जायेगा. झामुमो के जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने शनिवार को गोधर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस मे बताया कि स्व. नेपाल रवानी झारखंड आंदोलन के सक्रिय नेता थे. वह हमेशा समाज को गति देने का कार्य करते रहे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मथुरा महतो, विशिष्ट अतिथि विधायक जगरनाथ महतो व जेएमएम नेता अमित महतो होंगे.
जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जेएमएम कार्यकर्ता शहादत दिवस में पहुंचेंगे. इसके पूर्व जेएमएम जिला कमेटी सहित अन्य नेता जिला मुख्यालय में आदिवासियों के हक-अधिकार के लिये प्रदर्शन करेंगे. मौके पर जेएमएम के जिला सचिव पवन महतो, युवा नेता अजय रवानी समेत निर्मल शर्मा, मनोज रवानी, बजरंग रवानी, समीर रवानी, सुबोध राय, धीरेन महतो, बिरजू कुमार, पिंटू रवानी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.