भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर पर व्हाइट हाऊस से भी ज़्यादा फ़ॉलोवर हो गए हैं.
नरेंद्र मोदी के इस समय ट्विटर पर 49.9 लाख फ़ॉलोवर हैं जबकि व्हाइट हाऊस के 49.8 लाख फॉलोवर हैं.
प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी वेबसाइट पर दिए पहले संदेश में कहा था, "मैं तकनीक और सोशल मीडिया की दुनियाभर के लोगों से संवाद करने की शक्ति में विश्वास रखता हूँ."
ओबामा सी रफ़्तार
ट्विटर के मुताबिक नरेंद्र मोदी से ट्विटर पर रोज़ाना दस हज़ार से अधिक फ़ॉलोवर जुड़ रहे हैं. पिछले एक महीने के दौरान पाच लाख से अधिक नए लोगों ने मोदी को फ़ॉलो किया है. एक महीना पहले ट्विटर पर उनके 44.30 लाख फ़ॉलोवर थे.
वहीं अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से ट्विटर पर औसतन रोज़ाना 11 हज़ार नए लोग जुड़ते हैं.
हालाँकि ट्विटर पर लोकप्रियता के मामले में मोदी अभी भी अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से काफ़ी पीछे हैं. बराक ओबामा के ट्विटर पर चार करोड़ से अधिक फ़ॉलोवर हैं.
इंडोनेशिया के प्रधानमंत्री सुसीलो बी युधोयोनो भी फ़ॉलोवर की संख्या के मामले में नरेंद्र मोदी से आगे हैं. युधोयोने के फॉलोवर पचास लाख से ज़्यादा हैं.
तुर्की के राष्ट्रपति अब्दुल्लाह गुल के ट्विटर पर 46.3 लाख फ़ॉलोवर हैं जबकि तुर्की के प्रधानमंत्री रेसेप तेयेप एर्दोआन के 43.1 लाख फ़ॉलोवर हैं. जॉर्डन की रानी रानिया भी 32.1 लाख फ़ॉलोवर के साथ ट्विटर पर दुनिया के सबसे चर्चित नेताओं में शुमार हैं. ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के अधिकारिक ट्विटर खाते ‘यूके प्राइम मिनिस्टर‘ के 26.8 लाख फ़ॉलोवर हैं.
लेकिन शीर्ष सौ में नहीं
ट्विटर पर सबसे चर्चित सेलिब्रिटी हैं अमरीका की गायिका कैटी पैरी उनके ट्विटर पर पाँच करोड़ चालीस लाख से ज़्यादा फ़ॉलोवर हैं. इसके बाद जस्टिन बीबर का नंबर हैं जिनके पाँच करोड़ पच्चीस लाख़ से ज़्यादा फ़ॉलोवर हैं. सबसे चर्चित ट्विटर खातों की सूची में अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा तीसरे नंबर पर हैं.
भारत के सिने स्टार अमिताभ बच्चन और बौद्ध धर्मगुरू दलाई लामा और सऊदी अरब के मौलाना मोहम्मद अल-आरिफ़ी ट्विटर पर सबसे ज़्यादा फ़ॉलोवर वाले लोगों में शुमार हैं. नरेंद्र मोदी इस सूची में शामिल नहीं हैं. सबसे चर्चित ट्विटर खातों के सूची में मोदी इस समय 259वें नंबर पर हैं.
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)