सात बार के फ़ार्मूला वन चैंपियन जर्मनी के माइकल शूमाकर की प्रबंधन टीम ने आगाह किया है कि शूमाकर से संबंधित मेडिकल फ़ाइलों को बेचने की कोशिश हो रही है.
शूमाकर की मैनेजर जेबिने केम ने कहा कि अभी यह साफ़ नहीं है कि ये दस्तावेज़ असली हैं या नहीं.
लेकिन केम ने कहा कि इन दस्तावेज़ों को चुराया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इन गुप्त दस्तावेज़ों को ख़रीदा या प्रकाशित किया जाता है तो क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी.
45 साल के शूमाकर को गत 29 दिसंबर को फ्रांस में स्कीइंग के दौरान हुई दुर्घटना में सिर पर गंभीर चोट आई थी.
अस्पताल से छुट्टी
उन्हें कोमा में रखा गया था लेकिन अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
यह साफ़ नहीं है कि कथित चिकित्सकीय आंकड़ों में क्या है और ये किससे संबंधित हैं.
शूमाकर की प्रबंधन टीम ने 16 जून को बताया था कि शूमाकर को ग्रेनोबल के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह अब कोमा में नहीं हैं.
शूमाकर का अब स्विटज़रलैंड में लुसान यूनिवर्सिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)