सिमडेगा : एक ओर जहां राज्य बिजली की कमी का मार झेल रहा है. लोग विद्युत की लचर व्यवस्था से परेशान हैं. वहीं दूसरी ओर विभागीय कर्मी विद्युत की बचत करने का तनिक भी ध्यान नहीं देते हैं. पूरी शहरी क्षेत्र में दिन भर वेपर लाइट जलता रहता है इस पर किसी को ध्यान नहीं है.
शहरी क्षेत्र में लगाये गये वेपर लाइट रात के अलावा दिन में भी जलते हैं जिसे ऊर्जा की बरबादी होती है. महावीर चौक में स्थित हाई मास्क लाइट भी दिन भर जलता रहता है. इसी प्रकार शहर के अन्य जगहों पर भी वेपर लाइट विभागीय लापरवाही के कारण दिन भर जलता रहता है.