अवसर डेस्क
सरकारी नौकरी हासिल कर सुरक्षित भविष्य में दाखिल होना बहुत से युवाओं का सपना होता है. ऐसे 12वीं पास युवा, जो सरकारी नौकरी में जाने का सपना लेकर कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की स्टेनो ग्रेड ‘सी’ एवं ‘डी’ परीक्षा-2018 की प्रतीक्षा कर रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. एसएससी की ओर से आयोजित होनेवाली इस परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. आप 19 नवंबर, 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता और आयु सीमा
अभ्यर्थियों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना आवश्यक है. स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष एवं ग्रेड ‘डी’ के लिए 18 से 27 वर्ष है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट का प्रावधान है.
परीक्षा के पैटर्न के बारे में जानें
स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ एवं ‘डी’ एग्जामिनेशन -2018 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है, जिसका आयोजन 1 फरवरी से 6 फरवरी, 2019 तक किया जायेगा. परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी, जिसमें 200 अंक के 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. पार्ट- III को छोड़ कर सभी प्रश्न हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे. इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है. प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काट लिये जायेंगे.
लिखित परीक्षा : प्रश्न-पत्र में तीन पार्ट होंगे. पार्ट-I में जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग के 50 अंक के 50 प्रश्न, पार्ट – II में जनरल अवेयरनेस के 50 अंक के 50 प्रश्न एवं पार्ट- III में इंग्लिश लैंग्वेज एवं कॉम्प्रिहेंशन के 100 अंक के 100 प्रश्न शामिल होंगे.
स्किल टेस्ट : लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को स्टेनोग्राफी के स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा. स्किल टेस्ट में इंग्लिश/ हिंदी में ग्रेड ‘सी’ के लिए 100 शब्द प्रति मिनट एवं ग्रेड ‘डी’ के लिए 80 शब्द प्रति मिनट का डिक्टेशन लिया जायेगा. दोनों के लिए डिक्टेशन का कार्य पूरा करने की अवधि 10 मिनट होगी. डिक्टेशन का ट्रांसक्रिप्शन कंप्यूटर पर करना होगा. लिखित परीक्षा के पाठ्यक्रम अौर स्किल टेस्ट की विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
तैयारी के लिए उपयोगी टिप्स
सबसे पहले तो परीक्षा में शामिल पाठ्यक्रम को अच्छी तरह समझें और पढ़ाई के लिए एक मुकम्मल टाइम टेबल बनायें. प्रत्येक कॉन्सेप्ट के लिए पर्याप्त संख्या में प्रश्नों काे हल करने के अभ्यास को भी तैयारी का अहम हिस्सा बनायें. कठिन टॉपिक और प्रश्नों को चिह्नित करें ताकि आप बाद में उनका अभ्यास कर सकें. नियमित आधार पर पूरे एसएससी स्टेनोग्राफर पाठ्यक्रम को रिवाइज करें और पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद मॉक टेस्ट दें. इससे आप अपने प्रदर्शन का विश्लेषण कर अपनी गलतियों को ठीक करने का काम कर सकते हैं. सुनिश्चित करें कि परीक्षा के लिए तय समय के मुताबिक आपकी प्रश्नों को हल करने की गति और सटीकता सही है. अगर नहीं है, तो उसमें सुधार करें. इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है, प्रश्नों को हल करते समय इस बात का पूरा ध्यान रखें और गलत जवाब देने से बचें.
कैसे करें आवेदन
एसएससी की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करें. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
आवेदन शुल्क : आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा.
अंतिम तिथि : 19 नवंबर, 2018, शाम पांच बजे से पहले तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
वेबसाइट : https://ssc.nic.in/