जमुई : कोर्ट हाजत से फरार हुए पांच कैदियों की गिरफ्तारी बुधवार को भी नहीं हो सकी. पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा की मानें तो उन सभी फरार पांचों कैदियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा विशेष दल का गठन किया गया है. पुलिस द्वारा उनके सभी संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इस दौरान पुलिस को कई गुप्त साक्ष्य भी मिले हैं.
उन्होंने बताया कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. विदित हो कि विगत मंगलवार को कोर्ट हाजत के बाथरूम में सेंध मार कर कुख्यात अपराधी टनटन मिश्र,रमेश हेम्ब्रम,जयराम यादव,पिंटू राम व उमा पासवान फरार हो गया था.
कैदी वाहन हुआ खराब, परेशान रही पुलिस
जमुई. बुधवार अहले सुबह कैदियों को जेल से कोर्ट लाने वाली वाहन के अचानक खराब हो जाने से पुलिस कर्मियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल रहा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त वाहन पुलिस लाइन से पुलिस कर्मियों को लेकर ज्यों ही कचहरी चौराह पर पहुंची कि अचानक वाहन में खराबी आ गयी और वाहन बीच सड़क पर खड़ी हो गयी. आनन-फानन में सभी पुलिस कर्मी वाहन से उतरे और वाहन को धक्का देकर किसी तरह कोर्ट परिसर में पहुंचा कर राहत की सांस ली. हालांकि इसकी सूचना पाते ही वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर वज्र वाहन 207 का एक अन्य वाहन को अविलंब वहां लाकर आगे की प्रक्रिया की गयी.