एशियन गेम्स में गुरुवार का दिन भारत के लिए शानदार रहा. जकार्ता में खेले जा रहे 18वें एशियाई खेलों में भारत की झोली में दो गोल्ड आए. 1500 मीटर दौड़ में जिनसन जॉनसन ने गोल्ड जीता, वहीं, महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर में भारतीय लड़कियों ने स्वर्णिम दौड़ लगाई.
1978 के बाद भारतीय दल का एशियाई खेलों में ये अब तक सबसे शानदार प्रदर्शन है. भारत ने कुल मिलाकर जकार्ता एशियाई खेलों में 13 स्वर्ण पदक जीते, इसके अलावा 21 सिल्वर और 25 ब्रॉन्ज मेडल भारत की झोली में आए.
एशियन गेम्स में 12वें दिन पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ में भारत के जिनसन जॉनसन ने गोल्ड मेडल जीत लिया.
जिनसन ने 3 मिनट 44.72 सेकेंड का समय निकाल कर स्वर्ण पदक हासिल किया.
27 साल के जिनसन पहली बार एशियन गेम्स में उतरे थे और पहली बार में ही शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने देश को गोल्ड दिलाया.
भारतीय सेना में कार्यरत जिनसन केरल के रहने वाले हैं.
एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल के अलावा उन्होंने:
- एशियन चैम्पियनशिप 2017 में भी स्वर्ण पदक मिला था.
- रियो ओलंपिक 2016 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.
- कॉमन वेल्थ गेम्स 2018 गोल्ड कोस्ट की 1500 मीटर स्पर्धा में उन्हें चौथा स्थान हासिल हुआ था.
- इसके अलावा वो 800 मीटर में नेशनल रिकॉर्ड होल्डर हैं.
1500 मीटर दौड़ की स्पर्धा में ईरान के अमीर मुरादी को रजत और बहरीन के मोहम्मद तौलाई को कांस्य पदक मिला.
महिलाओं की 4×400 मीटर रिले में गोल्ड
जिनसन के बाद भारत ने महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धा का स्वर्ण पदक भी अपने नाम कर लिया है.
हिमा दास, पूवम्मा राजू, सरिताबेन गायकवाड़ और विसमाया वेलुवाकोरोथ की टीम ने तीन मिनट 28.72 सेकेंड का समय निकाल कर भारत को दिन का दूसरा पदक दिलाया.
स्पर्धा में रजत पदक बहरीन और कांस्य पदक वियतनाम को मिला. बहरीन की टीम ने तीन मिनट 30.62 सेकेंड का समय निकाला और वियतनाम ने तीन मिनट 33.23 सेकेंड का समय निकाल कर कांस्य पदक अपने नाम किया.
भारत की सीमा पुनिया ने चक्का फेंक में कांस्य पदक हासिल किया. इसके अलावा महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में चित्रा उन्नीकृष्णन ने कांस्य पदक पर कब्जा किया.
पुरुषों की 4 गुणा 400 मीटर रिले रेस में मोहम्मद कुन्हु, धारुन अय्यासामी, मोहम्मद अनस और अरोकिया राजीव ने रजत पदक जीता.
एथलेटिक्स में अब तक का प्रदर्शन
पिछले सालों के मुकाबले एशियन गेम्स 2018 में भारत के एथलेटिक्स खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है.
एथलेटिक्स में इस साल भारत की झोली में 7 गोल्ड, 10 रजत और 2 कांस्य पदक आए हैं.
ये भी पढ़ें…
- पिछला चैम्पियन भारत हॉकी के सेमीफ़ाइनल में हारा
- स्वप्ना और अरपिंदर सिंह ने भारत को दिलाया गोल्ड
- मंजीत ने लगाई 800 मीटर की स्वर्णिम रेस
- नीरज ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ जीता गोल्ड
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
]]>