Advertisement
मुख्यमंत्री ने स्वतंत्र बने रहने का दिया ”मंत्र”
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि देश के लोगों और इसके संस्थानों को शब्द के वास्तविक मायने में ‘स्वतंत्र’ बने रहने के लिए पूरी कोशिश करनी चाहिए. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तिरंगा फहराया और इंदिरा गांधी सरनी (पूर्व में रेड रोड) पर परेड की सलामी ली. इससे पहले उन्होंने आधी रात […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि देश के लोगों और इसके संस्थानों को शब्द के वास्तविक मायने में ‘स्वतंत्र’ बने रहने के लिए पूरी कोशिश करनी चाहिए. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तिरंगा फहराया और इंदिरा गांधी सरनी (पूर्व में रेड रोड) पर परेड की सलामी ली. इससे पहले उन्होंने आधी रात में ट्वीट कर ‘सभी भाइयों व बहनों को’ स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘हमारे देश को गौरवशाली ऊंचाइयों तक पहुंचना चाहिए, जिसकी हमारे संविधान निर्माताओं ने कल्पना की थी.’ तृणमूल कांग्र्रेस प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बुधवार को तिरंगा झंडा फहराया. इस अवसर पर उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान कोलकाता पुलिस की टुकड़ी की सलामी ली.
रेड रोड पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न योजनाओं और राज्य सरकार के अभियानों की रंग-बिरंगी झांकियां उकेरी गयी थीं. इन झांकियों में राज्य सरकार संचालित योजनाओं में ‘कन्याश्री, ‘खाद्य साथी, ‘सबुज साथी’ और अन्य योजनाओं और ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ अभियान, ‘यूनिटी इन डाइवर्सिटी’ थीम को भी शामिल किया गया था. मुख्यमंत्री के ध्वजारोहण के बाद पुलिस की विभिन्न शाखाओं ने परेड में हिस्सा लिया.
हाल में शामिल की गयी महिला पुलिस टुकड़ी ‘विनर्स’ और ओडिशा पुलिस के कर्मियों ने भी इसमें हिस्सा लिया. इस दौरान दार्जिलिंग, पुरुलिया और सुंदवन के स्कूली छात्रों ने रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए. वहीं, सीएम के अलावा राज्य सरकार के मंत्रियों, वरिष्ठ नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों, सशस्त्र बलों के अधिकारियों व राजनयिक दल के सदस्यों ने भी शहर में हुए मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
पुलिस की विभिन्न शाखाओं व एनसीसी कैडेट ने परेड में भाग लिया और हेलीकॉप्टर से पुष्प पखुंड़ियों से की वर्षा की गयी. राज्यभर के लोक नृत्य समूहों ने विभिन्न संस्कृतियों को प्रदर्शित करते हुए अपनी प्रस्तुति दी. पहली बार ओड़िशा के पुलिस कर्मियों ने परेड में हिस्सा लिया. कोलकाता पुलिस के नवगठित पूर्ण महिला गश्ती दल ने नीले-सफेद व गुलाबी-काले स्कूटरों पर सवारी कर परेड में पहली बार अपनी मौजूदगी को लेकर सराहना हासिल की. उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस के 2011 में सत्ता में आने के बाद ममता बनर्जी ने स्वतंत्रता दिवस परेड की परंपरा शुरू की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement