आलोक नाथ और नील नीतिन मुकेश के बाद इन दिनों बॉलीवुड सेन्सेशनल एक्ट्रेस आलिया भट्ट का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बनाया जा रहा है. यह सिलसिला सेलिब्रिटी टॉक शो कॉफी विद करन में आलिया के आने से शुरू हुआ.
जब आलिया से करन जाैहर ने भारत के राष्ट्रपति का नाम पूछा, तो जवाब में आलिया ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान का नाम लिया. हाल ही में अपनी फिल्म टू स्टेट्स की डीवीडी लांच पर आलिया से जब इस बारे में पूछा गया कि सोशल मीडिया में उनका मजाक बनाया जा रहा है, क्या इससे वह खफा हैं, तो उन्होंने कहा कि मैं इससे खफा नहीं हूं, बल्कि इस पर खूब हंसती हूं. मैं शायद ऐसी पहली शख्स हूं जो खुद पर हंसती है. मैं हमेशा कहती हूं कि बुद्धिमान दिखने का नाटक करने से अच्छा है बेवकूफ दिखना.
मैं राजनीति और राजनेताओं के बारे में ज्यादा नहीं जानती हूं. यही वजह है कि मुङो नहीं पता है. मैं यह भी जानती हूं कि इतनी जानकारी तो होनी चाहिए लेकिन मुङो नहीं है, तो मैं क्या करूं! मैं इस बात को स्वीकार करने की हिम्मत तो रखती हूं. यही वजह है कि मैं खुद अपने ऊपर बनाये गये जोक्स पर हंसती हूं. वैसे सोशल मीडिया में इस तरह आलिया के मजाक बनाये जाने से कुछ युवा कलाकार जरूर सावधान हो गये हैं और आलिया को दबी जबान में नसीहत भी दे रहे हैं.
हाल ही में फिल्म हीरोपंती से इंडस्ट्री में लांच हुए टाइगर श्रॉफ आलिया का नाम लिये बिना यह बात अपने इंटरव्यू में कबूल की कि अब सिर्फ एक्टर या एक्टर्स को फिल्म तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उन्हें देश और दुनिया की भी जानकारी होनी चाहिए. हमारे आस-पास क्या हो रहा है, अगर हम यह सब नहीं जानेंगे तो न सिर्फ हम पीछे रह जायेंगे, बल्कि इसी तरह मजाक के पात्र भी बन जायेंगे. यही वजह है कि मैंने हमेशा पढ़ाई को महत्व दिया है. मैं अब भी अपने आस-पास व देश-दुनिया के बारे में जानने की कोशिश करता रहता हूं. आखिरकार हम पब्लिक इमेज हैं. हमें लोगों के सामने एक अच्छा उदाहरण पेश करना ही होगा.
आलिया पर बनाये गये कुछ दिलचस्प जोक्स
दशरथ के पिता का नाम? आलिया – 20 रथ.
महाभारत किसने लिखी है? आलिया का जवाब – बीआर चोपड़ा ने.
आलिया से पूछा गया, मोदी का पहला नाम क्या है?
आलिया ने कहा- अब की बार.
एनडीए इस बार 336 सीटों पर जीती. आलिया का सवाल है – कितने ओवर में?