भारतीय तटरक्षक (इंडियन कोस्ट गार्ड) में अफसर बनने का सपना देखनेवाले युवाओं को सुनहरा मौका मिल रहा है. इसमें असिस्टेंट कमांडेंट बनने के इच्छुक योग्य आवेदक 5 जून, 2014 तक आवेदन कर देश की रक्षा करने की ख्वाइश पूरी कर सकते हैं. जानें विस्तार से..
भारत के तटीय क्षेत्रों की रक्षा की जिम्मेदारी भारतीय तटरक्षक (इंडियन कोस्ट गार्ड) की होती है. यह भारतीय नौसेना के साथ मिल कर काम करता है. समुद्र की हिलोरी लेती लहरों के बीच देश को अवांछनीय तत्वों से बजा कर रखना आसान नहीं है. अपनी सेवाओं से अलग पहचान बनायी है इंडियन कोस्ट गार्ड (आइसीजी) ने. इन दिनों भारतीय तटरक्षक ने योग्य अविवाहित भारतीय पुरुषों को असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में शामिल होने का मौका दिया है. इच्छुक और योग्य आवेदक 5 जून, 2014 तक असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
विभिन्न शाखाओं में होगी नियुक्ति
असिस्टेंट कमांडेंट का पद ग्रुप ए गैजेटेड ऑफिसर की श्रेणी में आता है. इसमें नियुक्ति पर्मानेंट कमीशनिंग के साथ शॉर्ट सर्विस कमीशन के माध्यम से भी होगी. पर्मानेंट कमीशनिंग के माध्यम से असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में योग्य उम्मीदवारों को जनरल ड्यूटी (पुरुष), जनरल ड्यूटी पायलट, नेविगेटर या ऑब्जर्वर (पुरुष), टेक्निकल ब्रांच मेकेनिकल और इलेक्ट्रिकल (पुरुष) में नियुक्ति मिलेगी. शॉर्ट सर्विस कमीशन के माध्यम से असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर पायलट (हेलीकॉप्टर और फिक्स्ड विंग) (कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस होल्डर) (महिला और पुरुष), जनरल ड्यूटी (महिला) में नियुक्ति मिलेगी.
चयन प्रक्रिया
असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए आवेदन पत्रों को शॉर्ट लिस्ट करने के बाद योग्य आवेदकों को चयन प्रक्रिया के लिए बुलावा भेजा जायेगा. चयन दो स्तरीय होगा पहले स्तर में प्रारंभिक चयन परीक्षा होगी. दूसरे स्तर में फाइनल चयन होगा, जिसके लिए प्रारंभिक चयन परीक्षा पास किये हुए आवेदकों के नाम वेबसाइट पर अपलोड किये जायेंगे. उन्हें मेडिकल, पीएबीटी आदि देना होगा. इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयारी की जायेगी.
प्रारंभिक चयन परीक्षा : आवेदकों को सबसे पहले प्रारंभिक चयन परीक्षा देनी होगी. इसमें मेंटल एबिलिटी टेस्ट / कॉगनिटिव एप्टीट्यूट टेस्ट और पिर परसेप्शन एवं डिस्कशन टेस्ट (पीपी और डीटी) देना होगा. एप्टीट्यूड टेस्ट इंगलिश में होगा. इसमें वस्तुनिष्ठ तरह के प्रश्न पूछे जायेंगे.
फाइनल सेलेक्शन : इसके तहत साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप टेस्टिंग, इंटरव्यू (पर्सनालिटी), पीएबीटी (सिर्फ पायलट पद के लिए) होगा.
मेडिकल : प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद फाइनल चयन बोर्ड नजदीकी मिलिट्री हॉस्पिटल में मेडिकल एग्जामिनेशन लेगा.
तैयारी का तरीका
मेंटल एबिलिटी टेस्ट : इसमें दो सेक्शन आते हैं. पहले सेक्शन में जनरल अवेयरनेस. दूसरे सेक्शन में रीजनिंग. रीजनिंग में वर्बल और नॉन-वर्बल रीजनिंग दोनों पूछी जाती हैं. जनरल अवेयरनेस की तैयारी के लिए सबसे अच्छा माध्यम प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित मैग्जीन्स की मदद लेना है. साथ ही रोज एक हिंदी और अंगरेजी के अखबार से दोस्ती करना सहायक है. रीजनिंग के लिए बाजार में बहुत-सी किताबें उपलब्ध हैं, जिनकी मदद ली जा सकती है.
पिर परसेप्शन एवं डिस्कशन टेस्ट : इसमें 30 सेकेंड के लिए एक धुंधली-सी फोटो दिखायी जाती है. उसे देख कर चार मिनट में एक कहानी लिखनी होती है. फिर सभी आवेदकों को उस पिर से संबंधित लिखी हुई कहानी पर ग्रुप डिस्कशन करना होता है. परीक्षार्थियों को सुझाव दिया जाता है कि वे पिर को देखते समय अपना ध्यान केंद्रित रखें. ग्रुप डिस्कशन में सबकी सुनें और अपने विचारों को पुख्ता तरह से रखें.