ऑफिस के काम में इंटरनेट से बड़ी मदद मिल रही है. इसके लिए कई तरह के प्रोगाम्स मौजूद हैं. यदि हमें कोई फाइल ढूंढ़नी होती है या फिर कुछ जल्दी डाउनलोड करना होता है, तो सबके लिए अलग-अलग प्रोगाम्स की मदद लेते हैं. इनका सही तरीके से इस्तेमाल करना जरूरी है.
Advertisement
विंडोज को बनाएं क्रिएटिव
ऑफिस के काम में इंटरनेट से बड़ी मदद मिल रही है. इसके लिए कई तरह के प्रोगाम्स मौजूद हैं. यदि हमें कोई फाइल ढूंढ़नी होती है या फिर कुछ जल्दी डाउनलोड करना होता है, तो सबके लिए अलग-अलग प्रोगाम्स की मदद लेते हैं. इनका सही तरीके से इस्तेमाल करना जरूरी है. यूनिवर्सल डिक्शनरी वर्डवेब एक […]
यूनिवर्सल डिक्शनरी
वर्डवेब एक अच्छी यूटीलिटी है, जो किसी भी शब्द का अर्थ बता सकती है. इसके अलावा यह शब्द के अर्थ के साथ उसकी परिभाषा और समानार्थी भी बताती है. इसका वेब एड्रेस है : wordweb.info/free/
सॉफ्टवेयर अपडेशन
सूमो एक सॉफ्टवेयर अपडेट मॉनीटर है, जो आपके द्वारा इंस्टॉल्ड सभी प्रोग्राम्स पर नजर रखता है और उनके अपडेट उपलब्ध होने पर आपको बताता है. इस तरह आपको प्रोग्राम रन करते समय हर बार सॉफ्टवेयर अपडेट करने का मैसेज नहीं आता. वेब एड्रेस :http:www.kcsoftwares.com/?sumo
फाइल ओपनर
फ्री ओपनर जैसे सॉफ्टवेयर की मदद से आप ऑफिस फाइल्स, इमेज, वीडियो, पीडीएफ, टोरेंट्स, कोड फाइल्स और वेब पेजेज को आसानी से खोल सकते हैं. वेब एड्रेस: http://www. freeopener.com/
प्रोग्राम अनइंस्टॉलर
रेवो अनइंस्टॉलर की मदद से आप किसी भी प्रोग्राम को अपने पीसी से पूरी तरह से हटा सकते हैं. वेब एड्रेस : www.revouninstaller.com/revo.uninstaller_free_download.html
एडजस्ट स्क्रीन
यदि आप पूरे दिन कंप्यूटर इस्तेमाल करते हैं, तो फ्लक्स की मदद से आप अपनी स्क्रीन का रंग अपने-आप बदल सकते हैं. इससे आपकी आंखों पर बुरा असर नहीं पड़ता. वेब एड्रेस : http://justgetflux.com/
बेहतर फाइल ट्रांसफर
टेराकॉपी फाइल्स को ट्रांसफर करने की प्रोसेस को गति प्रदान करता है. यह आपको ट्रांसफर को पाउज या रेज्यूम करने का विकल्प भी देता है. वेब एड्रेस: http://codesector.com/teracopy
तेज डाउनलोडिंग
इगलगेट डाउनलोड मैनेजर है जो डाउनलोड की जानेवाली फाइल्स की स्पीड बढ़ाता है. वेब एड्रेस : http://www.eagleget.com/download/
मल्टीपल विंडोज बंद
क्लोजऑल आपके द्वारा खोली गयी कई विंडोज को एक साथ बंद कर सकता है. वेब एड्रेस: www.ntwind.
com/software/utilities/close-all.html
खोजें फाइल
एवरीथिंग विंडोज के लिए एक सुपरचार्ज सर्च यूटीलिटी है. यह बैकग्राउंड में चलती है और आपकी हार्ड ड्राइव पर मौजूद हर फाइल का इंडेक्स तैयार करता है. यह नाम मात्र के रिसोर्सेज पर काम करती है. आप जैसे ही फाइल नेम टाइप करेंगे, आपको रिजल्ट मिलने लगेंगे. वेब एड्रेस : www.voidtools.com
/download.htm
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement