19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के लिए जागरूकता जरूरी : गौतम देव

जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी के विकास के लिए आम लोगों को जागरूक होना पड़ेगा. सिर्फ मुकदर्शक बने रहने से काम नहीं चलेगा. गणतांत्रिक तरीके से मांग पूरा करवाने के लिए आंदोलन करना होगा. यह सुझाव उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने दिया. शहर में आयोजित नागरिक सम्मेलन में मंत्री गौतम देव ने दो सालों में […]

जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी के विकास के लिए आम लोगों को जागरूक होना पड़ेगा. सिर्फ मुकदर्शक बने रहने से काम नहीं चलेगा. गणतांत्रिक तरीके से मांग पूरा करवाने के लिए आंदोलन करना होगा. यह सुझाव उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने दिया.

शहर में आयोजित नागरिक सम्मेलन में मंत्री गौतम देव ने दो सालों में राज्य सरकार द्वारा लिये गये विभिन्न परियोजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. वाम शासनकाल के अधूरे स्पोर्टस कांप्लेक्स के काम को नये सिरे से शुरू किया गया.

विश्वविद्यालय का दूसरा कैंपस का काम व कलकत्ता हाईकोर्ट के स्थायी ढांचे का काम शुरू किया गया. उत्तर बंगाल विकास विभाग की ओर से करला एक्शन प्लान के लिए 15 करोड़ रुपये आवंटित किया गया.

सिलीगुड़ी के निकट फूलबाड़ी में मिनी राइटर्स का काम समेत कई परियोजनाओं के बारे में मंत्री ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी. सम्मेलन में आए लोगों की शिकायतें पंजीकृत की गयी. मंत्री ने आवश्यकता अनुसार समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें