बिचौलियों की मनमानी से नहीं मिला राशन कार्ड
जमुई : सदर प्रखंड क्षेत्र के काकन पंचायत के बरहजाता गांव के दर्जनों लोगों ने गुरुवार को राशन कार्ड नहीं वितरण किये जाने पर समाहरणालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर ग्रामीण पप्पू पासवान, अरुण यादव, धरमवीर पासवान, विदेशी यादव, सुबोध ठाकुर, विषुणदेव यादव, रामप्रवेश पासवान, चंदन यादव, मिथलेश पासवान, प्रमोद यादव, तेजो पासवान, जगन मांझी, भरोसी मांझी, धानी मांझी, लीसो मांझी, बाल्मिकी यादव, हरिचरण यादव, प्रकाश यादव, पप्पू यादव, गरीब पासवान, गौतम यादव, प्रकाश मांझी आदि ने बताया कि पंचायत सेवक व बिचौलियों के मनमानीपूर्ण कार्यकलाप से हम सभी ग्रामीण अपने राशन कार्ड से वंचित हो रहे हैं.
ग्रामीण बताते हैं कि इसे लेकर कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया, पंचायत सेवक आदि से शिकायत की है लेकिन उन्होंने हमारी समस्याओं की ओर कोई ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा है.वैसे पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि से निराश होकर मजबूरी में हमलोगों को यह कदम उठाना पड़ा. हालांकि हमलोगों ने इस मामले को लेकर जिलाधिकारी के जनता दरबार में आवेदन भी दिया है.
मौके पर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से दोषी पंचायत सेवक व इसमें संलिप्त अन्य लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है. आक्रोशित ग्रामीण बताते हैं कि हमलोगों को यहां से भी न्याय नहीं मिलेगा तो मजबूरन हम अन्य आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेंगे. क्योंकि हमलोग मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं और जान-बूझ कर हम सबों को हमारे हक से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है.