13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुणे में होंगी फैकल्टी के 69 पदों पर नियुक्तियां

पुणे के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने एक साल के कांट्रेक्ट पर विभिन्न विषयों के प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की कुल 69 रिक्तियों का ऐलान किया है. योग्य उम्मीदवार जून माह के तीसरे हफ्ते तक निर्धारित फॉर्मेट पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. पद एवं रिक्तियां प्रोफेसर की छह, एसोसिएट प्रोफेसर […]

पुणे के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने एक साल के कांट्रेक्ट पर विभिन्न विषयों के प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की कुल 69 रिक्तियों का ऐलान किया है. योग्य उम्मीदवार जून माह के तीसरे हफ्ते तक निर्धारित फॉर्मेट पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

पद एवं रिक्तियां

प्रोफेसर की छह, एसोसिएट प्रोफेसर की 13 और असिस्टेंट प्रोफेसर की 50 रिक्तियां.

वेतनमान

प्रोफेसर के पद पर चयनित हुए उम्मीदवारों को 37,400-67,000 + 10,000 रुपये एजीपी, एसोसिएट प्रोफेसर को 37,400-67,000 + 9,000 रुपये एजीपी और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित हुए उम्मीदवारों को 15,600-39,100 + 6,000 रुपये एजीपी का वेतनमान दिया जायेगा.

शैक्षणिक योग्यता

प्रोफेसर : पद से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएचडी या समकक्ष योग्यता प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

उम्मीदवार के पास एसोसिएट प्रोफेसर के पद के लिए टीचिंग/ रिसर्च/ इंडस्ट्रियल एक्सपीरियंस में न्यूनतम पांच वर्ष का कार्यानुभव हो.

एसोसिएट प्रोफेसर : पद से संबंधित विषय में पीएचडी करने के बाद न्यूनतम दो वर्ष और टीचिंग/ रिसर्च/ इंडस्ट्रियल एक्सपीरियंस में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर न्यूनतम पांच साल का कार्यानुभव हो.

असिस्टेंट प्रोफेसर : पद से संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी के साथ बीइ/ बीटेक या एमइ/ एमटेक या समकक्ष योग्यता प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार आवेदन करें.

आयु सीमा

प्रोफेसर के पद पर आवेदन करनेवाले उम्मीदवार की आयु 54 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करनेवाले उम्मीदवार की उम्र 50 और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करनेवाले उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी.

आवेदन शुल्क

सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये और अनुसूचित जाति/ जनजाति व विकलांग उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे. शुल्क डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा होगा, जो डायरेक्टर, कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के पक्ष में पुणो को देय होना चाहिए.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.

कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र की फोटो कॉपी आवश्यक दस्तावेजों और डिमांड ड्राफ्ट के साथ जून के तीसरे हफ्ते से पहले संबंधित पते पर पहुंच जानी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें