मसौढ़ी : नालंदा हिलसा थाना के मोतीबिगहा गांव में बरात का दरवाजा लगा कर पिकअप वैन से लौट रहे डीजे कर्मियों की गाड़ी को शुक्रवार की रात धनरूआ के सिम्हाडी गांव के पास हथियार से लैश बदमाशों ने रोक लिया. इसके बाद बदमाशों ने 25 हजार नकद व मोबाइल समेत डीजे का पूरा सेट लूट लिया और वैन के शीशे फोड़ डाले .बदमाशों ने डीजे गाड़ी पर बैठे छह लोगों के साथ मारपीट करते हुए सड़क से पांच सौ मीटर दक्षिण मकई के खेत में ले जाकर हाथ-पैर बांध कर छोड़ दिया.
बदमाशों ने अपने साथ लाये वैन पर डीजे का सारा सामान लाद हिलसा की ओर भाग निकले. इधर, कुछ देर बाद मकई के खेत में पड़े सभी कर्मी किसी प्रकार अपने हाथ- पैर खोल पास स्थित बांस बिगहा पभेड़ा मार्ग पर पहुंचे .तब तक सुबह भी हो चुकी थी. डीजे कर्मियों ने अपने साथ घटित घटना की सूचना ग्रामीणों को दी. बाद में ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची धनरूआ पुलिस ने पीड़ितों से पूछताछ की.