लंदन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान पार्लियामेंट स्क्वेयर में तिरंगे के अपमान के मामले में ब्रिटिश अधिकारियों ने माफी मांगी है. भारत में उत्पीड़न की कथित हालिया घटनाओं के विरोध में मोदी की यात्रा के दौरान प्रदर्शन किये गये और उसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने इस घटना को अंजाम दिया.
भारत ने इस पर कड़ी नाराजगी जतायी जिसके बाद ध्वज बदल दिया गया. मोदी की यात्रा से जुड़े एक वरिष्ठ भारतीय अधिकारी ने बताया , ‘‘ हमने घटना पर ब्रिटिश अधिकारियों के समक्ष चिंता जताई और उन्होंने घटना के लिए माफी मांग ली है. हमने ऐसे कुछ तत्वों के खिलाफ आगाह किया था और उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया था. भारतीय ध्वज को अब बदल दिया गया है. ‘
ब्रिटेन के विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि यद्यपि लोगों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अधिकार है , हम पार्लियामेंट स्क्वायर पर कुछ लोगों की इस हरकत से क्षुब्ध हैं और जैसे ही हमें यह पता चला हमने उच्चायुक्त यशवर्धन कुमार से संपर्क किया था. ‘