13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली छात्राओं के सवालों का राहुल ने यूँ दिया जवाब

<p>कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने लोकसभा क्षेत्र अमेठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमकर निशाने पर लिया. </p><p>राहुल ने कहा कि मोदी सरकार उन्हें लोकसभा में बोलने नहीं देती है. राहुल ने कहा कि देश में जो चल रहा है उस पर वो बोलना चाहते हैं, लेकिन मोदी सरकार उन्हें बोलने नहीं […]

<p>कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने लोकसभा क्षेत्र अमेठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमकर निशाने पर लिया. </p><p>राहुल ने कहा कि मोदी सरकार उन्हें लोकसभा में बोलने नहीं देती है. राहुल ने कहा कि देश में जो चल रहा है उस पर वो बोलना चाहते हैं, लेकिन मोदी सरकार उन्हें बोलने नहीं दे रही. राहुल एक सरकारी स्कूल में भी गए जहां उन्होंने वहां पढ़ने वाली छात्राओं से भी बात की. </p><p><a href="https://twitter.com/RahulGandhi/status/986166171929104385">https://twitter.com/RahulGandhi/status/986166171929104385</a></p><h1>अमेठी में राहुल का मोदी पर ये 7 प्रहार </h1> <ul> <li>एक लड़की ने राहुल से पूछा कि सरकार इतने क़ानून बनाती है, लेकिन गांवों में ये क़ानून बिल्कुल अप्रभावी क्यों होते हैं- इस पर राहुल ने कहा- ये आप मोदी जी से पूछिए. मेरी सरकार थोड़ी ही है. जब हमारी सरकार आएगी तो हमसे पूछिएगा. </li> <li>अमेठी के बारे में राहुल ने कहा- मैं अमेठी का एमपी हूँ. मेरा काम लोकसभा में क़ानून बनाने का है. मगर योगी जी का काम यूपी चलाने का है और योगी जी दूसरा काम कर रहे हैं. बिजली का काम नहीं कर रहे हैं, पानी का काम नहीं कर रहे हैं, शिक्षा का काम नहीं कर रहे हैं और क्रोध फैला रहे हैं.</li> <li>मोदी सरकार मुझे लोकसभा में बोलने का मौक़ा नहीं दे रही है. </li> </ul><p><a href="https://twitter.com/ANI/status/986151789710970880">https://twitter.com/ANI/status/986151789710970880</a></p> <ul> <li>मोदी ने अच्छे दिनों की बात की थी, लेकिन क्या एटीएम बिना कैश के होना ही अच्छे दिन हैं? </li> <li>यह शर्मनाक है कि लोग अपने ही पैसे निकालने के लिए क़तार में लगे हैं. </li> <li>ग़लत नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था संकट में है और सरकार नीरव मोदी जैसे लोगों को पकड़ नहीं पा रही है. </li> <li>आम आदमी चौतरफा संकट में घिरा हुआ है. </li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां</a><strong> क्लिक कर सकते हैं.आप हमें</strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi"> फ़ेसबुक</a><strong> और </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें