दमिश्क : सीरिया की सरकारी संवाद समिति ने बताया कि देश की वायु सेना ने होम्स प्रांत में उसके वायु क्षेत्र में प्रवेश करने वाली मिसाइलों को मार गिराया है. सीरिया के सरकारी टेलीविजन ने बताया कि यह घटना ‘‘ आक्रामक ” थी. हालांकि इसके बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी गयी. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस हमले के पीछे कौन है. इस्राइली हमले की खबरों के बाद इस्राइली सेना के प्रवक्ता ने कहा , ‘‘ मुझे इस तरह की किसी भी घटना की कोई जानकारी नहीं है.”
सीरियाई वायु सेना ने कई मिसाइलों को मार गिराया
दमिश्क : सीरिया की सरकारी संवाद समिति ने बताया कि देश की वायु सेना ने होम्स प्रांत में उसके वायु क्षेत्र में प्रवेश करने वाली मिसाइलों को मार गिराया है. सीरिया के सरकारी टेलीविजन ने बताया कि यह घटना ‘‘ आक्रामक ” थी. हालांकि इसके बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी गयी. अभी […]
इधर , दुनिया में रासायनिक हथियारों पर निगरानी रखने वाले विशेषज्ञों के एक दल के बुधवार के सीरिया के दूमा शहर पहुंचने की संभावना है. वह शहर में कथित जहरीली गैस हमले की जांच करेगा. रूसी दूतावास में एक संवाददाता सम्मेलन में रूस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा सेवाएं मंगलवार को गहराई से जांच करेंगी. बुधवार को हम ओपीसीडब्ल्यू के विशेषज्ञों के आने की उम्मीद कर रहे हैं.”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement