रांची : राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा कर 100 प्रतिशत करने का फैसला किया है. गुरुवार को होनेवाली कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला लिया जा सकता है. सरकार के इस फैसले से चार लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी लाभांवित होंगे.
छठे वेतन पुनरीक्षण के आलोक में हुए समझौते के तहत ही केंद्रीय कर्मचारियों को मिलनेवाली सुविधाओं की तरह राज्य सरकार को भी अपने कर्मचारियों को लाभ देना है. केंद्रीय कर्मियों का महंगाई भत्ता 100 फीसदी कर दिया गया है.
पर झारखंड सरकार के कर्मचारियों को अब तक 90 फीसदी की दर से ही महंगाई भत्ता मिल रहा है. आचार संहिता लागू होने के कारण राज्य सरकार ने अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया था.