यरूशलम : इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर मुक़दमा चल सकता है. मामले में इसराइली पुलिस ने कहा है कि प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू पर रिश्वत लेने, धोखाधड़ी करने और भरोसा तोड़ने के आरोपों में मुक़दमा चलना चाहिए.
जानकारी के अनुसार इसराइली में पुलिस ने जांच के बाद सिफारिश की है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को कथित भ्रष्टाचार के दो मामलों में अभ्यारोपित किया जाए. नेतन्याहू को औपचारिक रूप से अभ्यारोपित करने की जिम्मेदारी एटॉर्नी जनरल कार्यालय की है.
न्याय मंत्री आयलेत शाकेड ने कहा कि प्रधानमंत्री को जिन अपराधों के तहत अभ्यारोपित किया गया है उनमें इस्तीफा देने की बाध्यता नहीं है. वहीं, इसराइल के सरकारी टीवी पर बोलते हुए नेतन्याहू ने आरोप को बेबुनियाद बताया और कहा कि वो प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि इन आरोपों से कोई नतीजा नहीं निकलेगा.