11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईरान में 50 प्रतिशत लोगों को रास नहीं आ रहा ‘हिजाब’

तेहरान : ईरान में इस्लामिक ड्रेसकोड का विरोध कर रही 29 महिलाओं की गिरफ्तारी के बाद एक रिपोर्ट जारी किया गया है, जिसमें यह कहा गया है कि देश के आधे लोग यह चाहते हैं कि वहां महिलाओं के लिए जारी पर्दा प्रथा का अंत हो, जबकि 49.8 प्रतिशत लोग यह चाहते हैं कि नकाब […]


तेहरान :
ईरान में इस्लामिक ड्रेसकोड का विरोध कर रही 29 महिलाओं की गिरफ्तारी के बाद एक रिपोर्ट जारी किया गया है, जिसमें यह कहा गया है कि देश के आधे लोग यह चाहते हैं कि वहां महिलाओं के लिए जारी पर्दा प्रथा का अंत हो, जबकि 49.8 प्रतिशत लोग यह चाहते हैं कि नकाब पहनने के पक्ष में हैं.

रविवार को ईरान के राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा तीन साल पुराना एक रिपोर्ट जारी किया गया है, जिससे इस बात की पुष्टि होती है. पिछले सप्ताह कुछ महिलाओं ने सार्वजनिक तौर पर पर्दा प्रथा का विरोध किया था. उनका कहना था कि धर्म के नाम पर उन्हें नकाब पहनने के लिए मजबूर किया जाता है. इस विरोध प्रदर्शन में जारी महिलाओं में से 29 की गिरफ्तारी भी हुई है.
इस रिपोर्ट के अनुसार ईरान के 49.8 लोगों का यह मानना है कि नकाब पहनना या ना पहनना बहुत ही निजी मामला है और सरकार को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. गौर करने वाली बात यह है कि इनमें महिलाएं भी शामिल हैं. हालांकि ईरान के राष्ट्रपति हसन रोहानी महिला अधिकारों के प्रति सजग हैं और वे हार्डलाइनर न्यायपालिका के विरुद्ध हैं.
यह रिपोर्ट 2014 से बनी हुई है और इसे जारी करने का उद्देश्य हार्ड लाइनर्स को चुनौती देना है, जिनके पास ताकत है. इस्लामिक ड्रेसकोड पर ईरान में लंबे समय से बहस हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें