14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूख कम लग रही है तो लिवर के लिए टॉनिक लें

पत्नी की उम्र 48 साल है. उसे लिवर में फैट हो गया है, जिससे पेट में गैस बनता है. एक महीने से Udiliv 300 खा रही है, लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा है. कृपया अपनी राय दें. चंदेश्वर प्रसाद, आरा, बिहार दवाइयों के साथ-साथ आपको अपने खान-पान का भी ध्यान रखना होगा. udiliv लंबे […]

पत्नी की उम्र 48 साल है. उसे लिवर में फैट हो गया है, जिससे पेट में गैस बनता है. एक महीने से Udiliv 300 खा रही है, लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा है. कृपया अपनी राय दें.

चंदेश्वर प्रसाद, आरा, बिहार

दवाइयों के साथ-साथ आपको अपने खान-पान का भी ध्यान रखना होगा. udiliv लंबे समय तक न खाएं, इसके साइड इफेक्ट्स हो सकते हंै. बेहतर होगा आप टेस्ट कराकर चिकित्सक से जांच कराएं और परहेज रखें.

मेरी उम्र 18 साल है. मुङो भूख नहीं लगती है. मैं किसी भी प्रकार का नशा नहीं करता हूं. कृपया कोई उपाय बताएं.

राहुल कुमार, पटना

सुबह उठकर व्यायाम करें और कुछ अधिक श्रम का काम करें, लिवर को ठीक रखने के लिए टॉनिक लें. liv 52, livrubin आदि कई ब्रांड मौजूद हैं. आप कोई भी एक इस्तेमाल कर सकते है.

मेरी उम्र 26 साल है. इधर कुछ दिनों से भूख कम लगती है. शरीर में कमजोरी है, अक्सर बुखार भी रहता है. यह किस कारण से हो सकता है?

रोहन गुप्ता, रांची

अगर आपको बुखार रहता है, तो आप चिकित्सक से जांच करा कर इलाज कराएं, आजकल वायरल, टाइफायड, मलेरिया आदि कई प्रकार के बुखार फैल रहे हैं. ऐसे में हो सकता है आपने खुद से दवाई ली हो, इसलिए आपका बुखार न उतर रहा हो. इसी वजह से आपको भूख कम लग रही है.

मेरी उम्र 35 वर्ष है. पेट के ऊपरी एवं दाहिने हिस्से में दर्द एवं भारीपन है. जीभ में पीलापन है. भूख भी नहीं लगती है. हमेशा उल्टी जैसा महसूस होता है. अक्सर कब्ज की शिकायत रहती है. कृपया उचित उपचार बताएं.

प्रीतम सिंह, समस्तीपुर

आप नियमित व्यायाम करें और पौष्टिक आहार लें. ऐसा भोजन लें, जो आपको आसानी से पचे. इससे आपकी पाचन क्रिया सुधरेगी और कब्ज से भी छुटकारा मिलेगा. खास कर बाहर की मसालेदार चीजों को खाने से बचें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें