अहमदाबाद : गुजरात में भाजपा जीत की ओर बढ़ रही है. इसी बीच पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा पर जोरदार हमला करते हुए इवीएम पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा कि जब भगवान के द्वारा बनाये गये हमारे शरीर के साथ डॉक्टर छेड़छाड़ कर सकते हैं तो क्या हमारे द्वारा बनाये गये इवीएम के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक ने कहा कि मैं किसी पार्टी से नहीं हूं और हमारी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी. कांग्रेस के साथ पूरे विपक्ष को इवीएम के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. मैंने कहा था कि कोई इवीएम पर शक न करे, इसलिए ऐसा माहौल बनाया गया था.
हार्दिक पटेल ने कहा कि सूरत की वारछा रोड सीट पर 1 लाख पटेल वोटर हैं, लेकिन वहां इतना क्राउड होने के बाद भी हारे तो यह सवाल उठता है. उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन वापस नहीं होगा. भाजपा पैसे के जोर से जीती है. मैंने कहा था कि ईवीएम की मदद से बीजेपी 100 से अधिक सीट लेकर आएगी, जबकि कांग्रेस को 80 से 82 सीट मिलेंगी.
हार्दिक पटेल ने कहा कि क्या भाजपा सत्ता में बैठ गयी तो करोड़ों लोगों का आंदोलन गलत हो गया? यह सही है कि जीतने वाला सिकंदर होता है, लेकिन इसे जीत नहीं कह सकते हैं. हमें वोट मिलने के बाद भी यह सोचना पड़ता है कि हमारा वोट सही से पड़ा या फिर नहीं. यह कैसा लोकतंत्र है. उन्होंने कहा कि जापान, इजरायल जैसे देश अपने देश का चुनाव ईवीएम के भरोसे नहीं करते, लेकिन हम ऐसा करते हैं, यह सोचने की बात है.
हार्दिक पटेल ने कहा कि सूरत, राजकोट और अहमदाबाद में भाजपा ने ईवीएम से छेड़छाड़ की है. गुजरात की जनता जागरूक हुई है, लेकिन अभी बहुत जागरूक होने की जरूरत है.