<p>’झुमका गिरा रे बरेली के बाज़ार में’ यह गाना तो आपने सुना ही होगा. फ़िल्म ‘मेरा साया’ के इस गीत को लगभग पचास साल होने को आये लेकिन छत्तीसगढ़ की पुलिस गुरुवार की शाम से राजधानी रायपुर में एक झुमका तलाश रही है.</p><p>जाहिर है, यह झुमका भी ऐसा-वैसा नहीं है. </p><p>भारतीय जनता पार्टी की नेता और युवा मोर्चा की अध्यक्ष पूनम महाजन इस झुमके की मालकिन हैं. केंद्र और राज्य में जिस पार्टी की सरकार हो, वहां एक महत्वपूर्ण भाजपा नेत्री का झुमका गिर जाये तो पुलिस तो परेशान होगी ही. इसलिये रायपुर पुलिस फिलहाल झुमके की गुत्थी सुलझा रही है.</p><h1>मंच पर ही होने लगी तलाश</h1><p>असल में भाजपा नेत्री पूनम महाजन गुरुवार को युवा मोर्चा के एक आयोजन में भाग लेने के लिये रायपुर पहुंची थीं, जहां उनके कान का एक झुमका कहीं गिर गया. कई घंटों तक तो उन्हें इसका पता ही नहीं चला. </p><p>जब वे मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ एक मंच पर बैठी हुई थीं, तब किसी ने उनका ध्यान इस ओर दिलाया. फिर क्या था, मंच पर ही झुमके की तलाश होने लगी.</p><p>पुलिस ने फौरन एयरपोर्ट पहुंचने से लेकर कार्यक्रम तक की उनकी तस्वीरों और वीडियोज़ को खंगालना शुरु किया. </p><p>पुलिस का अनुमान ये है कि एयरपोर्ट पर स्वागत के दौरान उनका झुमका कहीं गिर गया होगा. हालांकि कुछ लोगों का दावा है कि पूनम महाजन एक ही झुमका पहन कर रायपुर पहुंची थीं. </p> <ul> <li>पढ़ें: <a href="http://www.bbc.com/hindi/india-37792087">छत्तीसगढ़ की सरकार भ्रष्टाचार में सबसे आगे?</a></li> </ul><h1>’कीमत नहीं पता'</h1><p>सच्चाई जो भी हो, भाजपा के प्रदेश कार्यालय में जब उन्होंने प्रेस कांफ्रेस की तब उनके एक कान से झुमका गायब था.</p><p>एक कान में ही झुमका पहने हुए वे दूसरे आयोजन में शामिल हुईं और इंडोर स्टेडियम में उन्होंने इसी तरह कार्यक्रम को भी संबोधित किया. </p><p>पुलिस के एक अफसर ने नाम न बताने की शर्त पर कहा- "हाईप्रोफाइल मामला है, इसलिये हम हर संभव तरीके से झुमका तलाश रहे हैं. लेकिन न तो हमें झुमके की कीमत पता है और ना ही इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है."</p><p>पढ़ें: <a href="http://www.bbc.com/hindi/india/2013/12/131209_chhattisgarh_election_alokputul_sk">रमन सिंह के नेतृत्व में टूटे कई मिथक</a></p><p>हमने इस संबंध में पूनम महाजन से भी संपर्क किया लेकिन उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई. हां, कांग्रेस पार्टी ने एक बयान जारी कर इस मामले में चुटकी ज़रूर ली है.</p><p>छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा, " सुशासन दिवस पर पूनम महाजन का छत्तीसगढ़ की धरा पर झुमका गिर जाना दुर्भाग्यजनक है. उनके प्रति हमारी संवेदना है."</p><p>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a> कर सकते हैं. आप हमें <a href="https://www.facebook.com/bbchindi/">फ़ेसबुक</a> और <a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</p>
झुमका गिरा रे, अपनी ही सरकार में!
<p>’झुमका गिरा रे बरेली के बाज़ार में’ यह गाना तो आपने सुना ही होगा. फ़िल्म ‘मेरा साया’ के इस गीत को लगभग पचास साल होने को आये लेकिन छत्तीसगढ़ की पुलिस गुरुवार की शाम से राजधानी रायपुर में एक झुमका तलाश रही है.</p><p>जाहिर है, यह झुमका भी ऐसा-वैसा नहीं है. </p><p>भारतीय जनता पार्टी की नेता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement