अहमदाबाद : बनासकांठा में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां के लोगों को कांग्रेस और भाजपा में फर्क पता है. जब यहां बाढ़ आयी थी तो कांग्रेस के नेता बेंगलुरु में आराम कर रहे थे जबकि भाजपा के विधायक यहां लोगों की मदद कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जहां भाजपा नेता बाढ़ में राहत कार्य में व्यस्त थे वहीं कांग्रेस के विधायक बेंगलुरु में पूल में आराम कर रहे थे.
रैली को संबोधित करते हुए एक बार फिर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो दुख में काम न आये उसके बारे में बोलना बेकार है. चुनाव की भविष्यवाणी करने वाले भीड़ पर नजर डाल लें.
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अय्यर के बयान को गुजरात के लोगों का अपमान बताया. उन्होंने लोगों से सवालिया अंदाज में कहा कि यह गाली उन्होंने मुझे दी है या फिर गुजरात के लोगों को दी है? पीएम मोदी इतने में ही नहीं रुके उन्होंने ने मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान दौरे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अय्यर पाक में कह रहे थे कि जब तक हम मोदी को रास्ते से नहीं हटाएंगे, तब तक दोनों देशों में संबंध अच्छे नहीं होंगे. पीएम मोदी ने कहा कि क्या वह मेरी सुपारी देने के लिए पाकिस्तान गये थे ?
पीएम मोदी ने कहा कि वह ऐसा नेता हैं, जो पाकिस्तान में जाकर कहते हैं कि पीएम मोदी को रोको. सोशल मीडिया पर भी ऐसा वीडियो आया था. रास्ते से हटाने का मतलब क्या है ? क्या वह पाकिस्तान को मोदी की सुपारी दे रहे थे… आपको बता दें कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने गुरुवार को पीएम मोदी को नीच कहकर संबोधित किया था जिसके बाद से राजनीति गरम है हालांकि कांग्रेस ने उनपर कार्रवाई की है.
यहां देखें रैली का पूरा वीडियो
पीएम श्री नरेन्द्र मोदी भाभर, बनासकांठा में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहें है। सुनें 02245014501 पर #Gujarat4Modi https://t.co/Nh4kxVRTli
— BJP (@BJP4India) December 8, 2017